Source: Instagram
17 Feb 2023
दूसरी पत्नी को एक्टर ने दिया लाखों का गिफ्ट, नाराज हुई पहली वाइफ, सौतनों में कैटफाइट
अरमान की दोनों पत्नियों में लड़ाई
प्रेग्नेंट अरमान मलिक की दोनों पत्नियों के बीच फिर लड़ाई हुई है. इस बार दोनों वैलेंटाइन गिफ्ट को लेकर लड़ी हैं.
अरमान मलिक ने वैलेंटाइन के मौके पर पायल को चॉकलेट्स का डिब्बा दिया और कृतिका को ब्रैंड न्यू आईफोन 14.
हालांकि पायल को मीठा खास पसंद नहीं है पर पति की खुशी के लिए उन्होंने हंसते हुए गिफ्ट लिया.
पर जैसे ही पायल ने देखा कि कृतिका को आईफोन मिला है. तो उनका पारा हाई हो गया. वे अरमान से लड़ने लगीं.
पायल ने अरमान को खरी खोटी सुनाई. एक्टर से पूछा क्यों उन्हें फोन गिफ्ट नहीं किया. वहीं कृतिका नए फोन को लेकर एक्साइटेड दिखीं.
पायल और कृतिका के बीच फोन को लेकर लड़ाई हुई. पायल ने अरमान को साफ कहा कि वे इस गिफ्ट को वापस करे.
पायल की ये बात सुनकर कृतिका गुस्सा हो जाती हैं. वे पायल को फोन वापस देने को कहती हैं, पर वे नहीं मानतीं.
आखिर में कृतिका को फोन तो मिल जाता है. पर पायल उन्हें धमकाते हुए कहती हैं कि वो ये फोन जरा भी यूज ना करें.
इससे पहले अरमान की दोनों बीवियों के बीच टैडी बियर को लेकर भी लड़ाई हुई थी. उनका ये व्लॉग खूब वायरल भी हुआ.
यूट्यूबर अरमान और उनकी पत्नियां ये सब लड़ाई झगड़ा लोगों के एंटरटेनमेंट के लिए क्रिएट करते हैं. उनके वीडियोज पोस्ट होते ही वायरल होते हैं.