(फोटो क्रेडिट - इंस्टाग्राम) 10 Feb, 2023

बीमार पति के साथ पत्नी ने की ऐसी हरकत, नाराज हुई सौतन, बंद कमरे में हुआ बवाल

पायल-कृतिका में हुई कैटफाइट

क्या आपने कभी देखा है कि पति बीमार हो और पत्नी उसकी सेवा करने की बजाय खुद ही आराम फरमाने लगे.

Pic Credit: urf7i/instagram

ऐसा नहीं देखा तो यूट्यूबर अरमान मलिक का व्लॉग देख लीजिए. कपल का नया व्लॉग आया है जिसे देख फैंस खूब एंटरटेन हो रहे हैं.

बीते दिनों अरमान को वायरल हुआ था. जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में एडमिट किया गया था. मगर ये क्या... अस्पताल में कृतिका-पायल लड़ रही हैं.

जी हां. ऐसा हुआ है क्योंकि कृतिका ने ऐसा कुछ कर दिया है, जिसे देख पायल अपना गुस्सा कंट्रोल नहीं कर पाईं, फिर शुरू हुआ दोनों में घमासान.

हुआ यूं था कि पायल ने कृतिका को अस्पताल बीमार पति अरमान की सेवा करने के लिए भेजा था. जब पायल अस्पताल पहुंचीं तो देखा कि कृतिका बेड पर सो रही हैं और अरमान सोफे पर बैठे हैं.

बीमार पति को इस हालत में देख पायल खफा हो जाती हैं. वो कृतिका को गुस्से में उठाती हैं और इस हरकत के लिए खूब खरी खोटी सुनाती हैं.

अरमान भी कृतिका की शिकायत करते हैं. बताते हैं कैसे कृतिका ने उन्हें बेड से उठकर सोफे पर बैठने को कहा. और खुद आराम फरमाने लगी.

पायल कृतिका पर काफी गुस्सा करती हैं. उन्हें बेड से उठने को कहती हैं, उनकी मम्मी से शिकायत करने की धमकी देती हैं.

कृतिका को इतने सारे हंगामे के बाद बेड से उठना ही पड़ता है. अरमान पायल से कहते हैं वो कृतिका को घर वापस लेकर जाएं. 

एक्टर अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियों के व्लॉग फैंस के बीच वायरल रहते हैं. ज्यादातर वीडियोज पोस्ट होते ही मिलियंस व्यूज क्रॉस करते हैं.