2 May, 2023 PC: Instagram

एक्टर ने 2 सहेलियों से की शादी, बीवियां बोलीं- हर जन्म में मिले ऐसा पति, जानें क्यों?

बीवियों पर एक्टर ने लुटाया प्यार

एक्टर और यूट्यूबर अरमान मलिक ने दो शादियां की हैं. उनकी दोनों बीवियां एक दूसरे संग सच्ची सहेलियां बनकर रहती हैं. 

Pic Credit: Getty Images

अरमान मलिक की दोनों पत्नियां हाल ही में मां बनी हैं. एक्टर की पहली बीवी पायल मलिक ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है. 

पायल के एक बेटा हुआ है और एक बेटी. लेकिन डिलीवरी के बाद से उनकी तबीयत बिगड़ गई. पायल को निमोनिया हो गया है. 

बीमारी में दो जुड़वा बच्चों को संभालना पायल के लिए काफी मुश्किल हो रहा है. 

वहीं, एक्टर की दूसरी बीवी कृतिका ने भी कुछ दिन पहले एक बेटे को जन्म दिया. एक्टर के घर में 1 महीने में तीन बच्चों की किलकारियां गूंजी हैं. 

तीनों बच्चों को एक साथ संभालना पायल और कृतिका के लिए काफी मुश्किल हो रहा है. वो ठीक से सो भी नहीं पा रही हैं. 

पत्नियों की परेशानी देखकर अरमान मलिक ने बच्चों के लिए 4 नैनी रखी हैं. पायल ने अपने व्लॉग में बताया कि अरमान मलिक ने 2 नैनी दिन के लिए और 2 नैनी रात के लिए रखी हैं. 

अरमान मलिक ने अपनी बीवियों से कहा कि वो बस बच्चों को फीड कराएं और फिर पूरा आराम करें, घूमें अपनी लाइफ एन्जॉय करें. 

पति के इस स्वीट जेस्चर पर पायल मलिक ने कहा कि वो चाहती हैं अरमान मलिक जैसा पति उन दोनों को ही मिले और हर जन्म में मिले. 

पायल की बात सुनकर अरमान उन्हें प्यार से किस करते हैं और कहते हैं- अब क्या रुलाएगी? 

वैसे आपको अरमान मलिक और उनकी दोनों बीवियों के बीच का प्यार देखकर कैसा लगा?