पत्नी संग दोबारा शादी कर रहा एक्टर, मेहंदी में हुआ रोमांटिक, कभी होने वाला था तलाक

3 Oct 2023

Credit: Amit Tandon Instagram

एक्टर और सिंगर अमित टंडन एक वक्त अपनी पत्नी से तलाक लेने वाले थे. फिर उन्होंने शादी को एक और मौका देने की ठानी. आज देखिए कपल ने शादी के वचनों को रिन्यू किया है.

पत्नी संग रोमांटिक हुए अमित

Credit: Amit Tandon Instagram

अमित और रुबी 16 साल बाद फिर से शादी कर रहे हैं. कपल ने एक-दूजे को रिंग पहनाई, वरमाला डाली और जिंदगी भर साथ रहने की कसमें खाईं.

अमित और रुबी की मेहंदी सेरेमनी हुई, वहां कपल प्यार में डूबा दिखा. चारों तरफ बस खुशियों का मौहाल नजर आया. कपल सेरेमनी में रोमांटिक भी हुआ.

फोटोज शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा- जितना गहरा रंग, उतना गहरा प्यार. हम अब दूसरी बार प्यार में रंग चुके हैं. जिन्होंने इसे संभव किया और इवेंट में शामिल हुए उनका आभार.

अमित ने मेहंदी में ग्रीन कुर्ता, व्हाइट पैंट पहनी. वहीं रुबी व्हाइट शरारा और फ्लोरल ज्वैलरी में स्टनिंग लगीं. दोनों की 13 साल की बेटी भी मेहंदी में शामिल हुई.

अमित-रुबी ने 2007 में शादी की थी. उनकी पत्नी पेशे से dermatologist है. दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम जियाना है.

कपल 2017 में अलग हो गया था. उनका तलाक होने वाला था, तभी रुबी के दुबई में अरेस्ट होने की खबर आई. रुबी पर सरकारी अधिकारी को धमकाने का आरोप था.

मुसीबत के वक्त अमित ने पत्नी को रेस्क्यू किया था. बस यही से उनका पैचअप शुरू हुआ. तलाक लेने का फैसला दोनों ने कैंसल किया. इसके बाद वो कभी अलग नहीं हुए. 

अमित ने इंडियन आइडल 1 में पार्टिसिपेट किया था. एक्टर सीरियल कैसा ये प्यार है, दिल मिल गए, ये है मोहब्बते, कसम तेरे प्यार की, क्योंकि सास भी कभी बहू थी में नजर आए. 

2018 के बाद से वो छोटे पर्दे से दूर हैं. हालांकि अमित का म्यूजिक करियर एक्टिव मोड पर है. उनका पिछला गाना 'तेरे ते' मार्च में रिलीज हुआ था.