हाथ में चाय का कप, टीशर्ट पर ल‍िखा 'फ्लावर नहीं फायर है'... गिरफ्तारी के वक्त अल्लू अर्जुन का Video

13 December 2024

Credit: Instagram

पुष्पा 2 एक्टर अल्लू अर्जुन की ग‍िरफ्तारी के बाद से फैन्स काफी नाराज हैं. ये एक्शन एक्टर पर  4 दिसंबर को हुए हादसे की वजह से हुआ है. 

अल्लू अर्जुन हुए गिरफ्तार

4 दिसंबर कर रात जब पुष्पा 2 का पहला शो हैदराबाद के संध्या थिएटर दिखाया जाना था. उस वक्त भगदड़ मच गई और एक 35 साल की महिला की मौत हो गई थी. 

इस मामले में हुई ग‍िरफ्तारी के वक्त का अल्लू अर्जुन का एक वीड‍ियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक्टर 'फ्लावर नहीं, फायर है' ल‍िखी हुडी में हैं.

इसी के साथ हाथ में चाय का कप लेकर ज‍िस कूल अंदाज में अल्लू अर्जुन खड़े हैं वो वायरल हो गया है. फैन्स बोले रहे हैं ये है असली पुष्पाराज

ग‍िरफ्तारी के वक्त अल्लू अर्जुन की पत्नी बेहद परेशान दिख रही हैं. एक्टर ने उन्हें गले लगाकर, आंसू पोंछा और पुल‍िस के साथ मुस्कुराते हुए निकल गए.

बता दें इस हादसे की खबर मिलते ही एक्टर अल्लू अर्जुन  पीड़‍िता परिवार को 25 लाख रुपये का मुआवजा देने की बात कही थी.

एक्टर ने साफ कहा था कि मुझे अपने फैन्स से प्यार है, इस हादसे की खबर मुझे देर से मिली. लेकिन सुनते ही मैं शॉक्ड हो गया था.

अब एक तरफ इस मामले में एक्टर पर एक्शन हो चुका है. वहीं दूसरी तरफ फिल्म की कमाई धुआधार चालू है. फिल्म ने सबसे तेज 1100 करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड कमाए हैं.