29 Aug 2025
Photo: Instagram @vivekoberoi, @akshay0beroi
बॉलीवुड एक्टर-बिजनेसमैन विवेक ओबेरॉय के कजिन एक्टर अक्षय ओबेरॉय ने अपने भाई और उनके परिवार संग अपने बिगड़े हुए रिश्तों पर बात की है.
Photo: Instagram @akshay0beroi
अक्षय ने खुलासा किया है कि उनका विवेक के परिवार से कोई खास रिश्ता नहीं है. उनके एक्टर के परिवार संग वैसे संबंध नहीं जैसे एक परिवार में होते हैं.
Photo: Instagram @akshay0beroi
अक्षय का ये भी कहना है कि उन्होंने कभी विवेक का नाम इस्तेमाल करके इंडस्ट्री में काम मांगने की कोशिश नहीं की. एक्टर ने फ्री प्रेस जर्नल से विवेक संग अपने रिश्ते पर कहा, 'इंडस्ट्री में किसी को नहीं मालूम था कि हम रिश्तेदार हैं.'
Photo: Instagram @akshay0beroi
'ना कि कास्टिंग डायरेक्टर्स को, किसी को भी नहीं. और मैंने कभी इस चीज को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल नहीं किया. मैंने उनका नाम कभी नहीं लिया क्योंकि मुझे ऐसा करके क्या मिलता?'
Photo: Instagram @akshay0beroi
'ऐसा तो है नहीं कि मैं उन्हें कॉल करूंगा और मुझे काम मिलने लगेगा. बदकिस्मती से मैं ये बात गर्व के साथ नहीं, लेकिन दुख के साथ कह रहा हूं कि हमारे परिवार के बीच कोई रिश्ता नहीं है.'
Photo: Instagram @vivekoberoi
'तो मैं उन्हें कॉल करके क्या करूंगा? मैंने अपना रास्ता खुद चुना. मुझे पूरा यकीन था कि कोई मेरी मदद नहीं करेगा. मेरा कोई गॉडफादर नहीं था. अब जाकर मैं करियर के ऐसे पड़ाव पर हूं जहां पहुंचकर लोग चीजों को कनेक्ट कर रहे हैं.'
Photo: Instagram @akshay0beroi
अक्षय आगे कहते हैं कि उनका परिवार कभी साथ नहीं आया है. वो एक परिवार के नाते बदकिस्मत रहे. उनके कजिन भाई और उनका परिवार आगे निकल गया. हालांकि अक्षय को इस बात से कोई परेशानी नहीं.
Photo: Instagram @vivekoberoi
अक्षय ओबेरॉय भी इंडस्ट्री में काफी अच्छा काम कर रहे हैं. उन्हें 'पीकू', 'फाइटर' जैसी फिल्मों में देखा गया है. अब वो जल्द वरुण धवन की 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में नजर आएंगे.
Photo: Instagram @akshay0beroi