उल्टा लटकाया और सांपों से भरे बक्से में डाल दिया, निकली एक्टर की चीख, हालत खराब

26 AUG 

Credit: Instagram

खतरों के खिलाड़ी करते हुए एक्टर अभिषेक कुमार की चीखें निकल गई हैं. उनकी हालत बेहद खराब हो गई. 

अभिषेक की हालत खराब

हाल ही में कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम पर एक प्रोमो शेयर किया गया जहां अभिषेक अपने डर से जूझते दिखे. 

अभिषेक खतरों के खिलाड़ी और बिग बॉस के दौरान भी कई बार बता चुके हैं कि वो क्लॉस्ट्रफोबिक हैं. उन्हें बंद जगहों में घबराहट होती है. 

लेकिन बावजूद इसके वो हर दिन शो पर नया स्टंट करते दिखते हैं. इस बार उन्हें उल्टा लटकाकर पानी और सांपों से भरे बक्से में डाल दिया गया. 

उन्हें लटकते हुए ही उस बक्से में जाकर कुछ चीजें जमा करनी थी. लेकिन एक्टर की हालत खराब होने लगी, वो चीखने लगे. 

इस दौरान शो के होस्ट रोहित शेट्टी समेत बाकी कंटेस्टेंट उनका हौसला बढ़ाते दिखे, सबने उन्हें पैनिक ना करने की सलाह दी. 

लेकिन अभिषेक के हाल बिगड़ते ही दिखे, वो पैनिक करने करने लगे. रोहित के होल्ड कहते ही उन्हें तुरंत एरियल से उतारकर नॉर्मल करने की कोशिश की गई. 

वीडियो में अभिषेक बोलते दिखे कि एक तो क्लॉस्ट्रफोबिया है, उस पर से पानी भरा हुआ था. इसलिए पैनिक हो गया. 

वहीं फैंस भी अपने फेवरेट एक्टर को परेशान में फिक्रमंद हो गए और कमेंट कर हिम्मत बढ़ाते दिखे.