2 May 2025
Credit: Shivaji Satam
फैन्स का फेवरेट क्राइम शो 'CID' सुर्खियों में है. जबसे एसीपी प्रद्युमन ने शो को अलविदा कहा है, फैन्स डिमांड कर रहे थे कि उनकी वापसी की जानी चाहिए.
फैन्स की फरमाइश को पूरा करते हुए एसीपी प्रद्युमन का कमबैक करने को लेकर मेकर्स ने एक ट्विस्ट तैयार किया है. अभी पार्थ समथान एसीपी आयुष्मान का रोल अदा करते नजर आ रहे हैं.
बात करें शिवाजी साटम उर्फ एसीपी प्रद्युमन की तो शो का नया प्रोमो रिलीज हुआ है. शिवाजी एक ग्रैंड एंट्री फिर से शो में मारते नजर आने वाले हैं.
प्रोमो में शिवाजी, पार्थ से कुछ सीरियस बातचीत करते दिख रहे हैं. ऐसे में फैन्स कयास लगाने लगे हैं कि एसीपी प्रद्युमन की क्या री-एंट्री होने वाली है.
फैन्स के बीच शिवाजी साटम का रोल कुछ डायलॉग्स की वजह से काफी फेमस रहा है. 'कुछ तो गड़बड़ है दया' और 'दया दरवाजा तोड़ दो' जैसे डायलॉग्स आज भी 90 के दशक के फैन्स के दिल में बसे हैं.
पार्थ समथान ने भी सोशल मीडिया पर एक बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो एसीपी प्रद्युमन संग बातचीत करते नजर आ रहे हैं.
फैन्स को और पक्का हो रहा है कि शिवाजी साटम की शो में दोबारा से एंट्री होने वाली है. मेकर्स ने फैन्स की फरमाइश को ध्यान में रखते हुए तो कहीं ये फैसला नहीं लिया?