मैच के बीच अबराम ने पापा शाहरुख को दिखाई आंखें, फिर गुस्से में डांटा? SRK ने ऐसे किया रिएक्ट, Video

30 April 2024

Credit: Social Media

शाहरुख खान और उनके छोटे बेटे अबराम खान इन दिनों आईपीएल 2024 में अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को जमकर सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं.

चर्चा में शाहरुख-अबराम का वीडियो

शाहरुख और उनके बच्चे हर मैच में अपनी टीम को चीयरअप करते दिखते हैं. फील्ड से किंग खान के कई मजेदार वीडियोज इंटरनेट पर छाए रहते हैं. 

अब बीती रात हुए 'कोलकाता नाइट राइडर्स' के मैच का एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लिटिल अबराम अपने पिता को आंखें दिखाते नजर आ रहे हैं. 

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देख सकते हैं टीम के मैच के दौरान शाहरुख अपने बेटे अबराम संग मस्ती करने लगते हैं. किंग खान प्यार से अबराम का गला पकड़कर उन्हें टीज करते हैं. 

लेकिन शायद अबराम को मैच के बीच पिता का उनके साथ मस्ती करना पसंद नहीं आया. अबराम पापा का हाथ हटा देते हैं. वायरल वीडियो में अबराम पिता शाहरुख को गुस्से में कुछ कहते दिख रहे हैं.

वीडियो में ऑडियो तो नहीं है, लेकिन अबराम के एक्सप्रेशंस देखकर ऐसा ही लग रहा है कि मैच के बीच पिता का उन्हें डिस्टर्ब करना अच्छा नहीं लगा. फैंस का मानना है कि अबराम पिता को डांट रहे हैं.

बेटे अबराम के गुस्से और क्यूटनेस को देखकर शाहरुख भी मुस्कुराने लगते हैं. फादर-सन की बॉन्डिंग का ये खूबसूरत वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है. 

बता दें कि इससे पहले ट्रेनिंग सेशन के समय शाहरुख और उनके लिटिल प्रिंस अबराम टीम संग मैदान में खेलते नजर आए थे. शाहरुख ने रिंकू सिंह की बॉलिंग पर बैटिंग की थी. 

शाहरुख के लाडले बेटे अबराम भी क्रिकेटर रिंकू सिंह को बॉलिंग करते नजर आए थे. अबराम की बॉलिंग पर रिंकू ने खूब एन्जॉय करते हुए बैटिंग की थी.