अभिषेक ने बिगाड़ा अविनाश का गेम, कही कई भद्दी बातें, हुई लड़ाई

फोटोज- इंस्टाग्राम

 19 July 2023

रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी' दर्शकों के बीच खूब पॉपुलैरिटी हासिल कर रहा है. यूट्यूबर्स ने गेम जमाया हुआ है. 

अभिषेक-अविनाश की हुई लड़ाई

जबकि सेलेब्स, इन यूट्यूबर्स के सामने फीके पड़ते नजर आ रहे हैं. जियो सिनेमा ने आने वाले एपिसोड का नया प्रोमो शेयर किया है.

इस प्रोमो में अभिषेक और अविनाश के बीच लड़ाई होती नजर आ रही हैं. बिग बॉस ने एक टास्क दिया है. 

इस टास्क में कैप्टेंसी के 5 दावेदार कैप्टन बनने के लिए खेलेंगे. ऐसे में अभिषेक, जानबूझकर अविनाश को डिस्ट्रैक्ट करने की कोशिश करते हैं. 

अविनाश उन्हें बातों का जवाब देते रहते हैं और टास्क करते रहते हैं. अभिषेक का पारा इस दौरान इतना हाई हो जाता है कि वह अविनाश की मिमिक्री करने लगते हैं.

अविनाश को अभिषेक नल्ला और न जाने क्या-क्या शब्दों से बुलाने लगते हैं. पास खड़े सभी कंटेस्टेंट्स हंसते हैं. 

बेबीका, अभिषेक को रोकने की कोशिश करती हैं, पर यूट्यूबर नहीं रुकते. वह और ज्यादा करने लगते हैं. 

प्रोमो में यह भी देखा गया कि अभिषेक, टास्क के संचालक हैं. वह पूजा भट्ट को कैप्टन बनाना चाहते हैं.

पूजा सबसे पहले बेबीका को रेस से बाहर करती हैं. वहीं, जैद, फलक को कैप्टनेंसी टास्क से आउट करते हैं.