BB OTT फिनाले: अस्पताल में एडमिट अभिषेक! बहन का छलका दर्द, बोलीं- दुआ करें

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

14 अगस्त 2023

14 अगस्त यानी आज बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 का ग्रैंड फिनाले है. लेकिन एक बुरी खबर सुनने को मिल रही है.

अस्पताल में एडमिट अभिषेक

'फुकरा इंसान' यानी अभिषेक मल्हान फिनाले से ठीक पहले खराब तबीयत की वजह से अस्पताल में भर्ती हो गए हैं. एक ट्वीट वायरल है, जो उनकी बहन प्रेरणा मल्हान का बताया जा रहा है.

प्रेरणा ने अपने ट्वीट में भाई अभिषेक की खराब तबीयत की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा- मालूम पड़ा कि अभिषेक की तबीयत ठीक नहीं है.

शायद वो अस्पताल में एडमिट है. इसलिए फिनाले नाइट के लिए परफॉर्म नहीं कर पाएगा. इस पूरे सीजन के दौरान अभिषेक ने हमें एंटरटेन किया है. उनकी स्पीडी रिकवरी के लिए दुआ करें.

ये ट्वीट सामने आने के बाद 'फुकरा इंसान' के फैंस काफी अपसेट हो गए हैं. फैंस उनकी अच्छी सेहत की दुआ कर रहे हैं.

लोगों का कहना है 'फुकरा इंसान' फिनाले की अपनी परफॉर्मेंस मिस करेंगे. लेकिन कोई बात नहीं पहले अपनी सेहत जरूरी है.

अभिषेक के फैंस उनकी जीत के लिए लगातार वोटिंग कर रहे हैं. अभिषेक को यू्ट्यूब कम्यूनिटी का भरपूर सपोर्ट मिल रहा है.

अभिषेक ने पहले दिन से घर में डंका बजाया हुआ है. गेम को उन्होंने शिद्दत के साथ खेला है. इसलिए सभी को वो डिजर्विंग विनर लगते हैं.

अभिषेक की ट्रॉफी को लेकर एल्विश यादव से कड़ी टक्कर है. दोनों यूट्यूबर्स की आर्मी अपने फेवरेट को जिताने के लिए जी जान लगा रही है. देखना होगा कौन शो जीतता है.