फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
बिग बॉस ओटीटी 2 में फुकरा इंसान यानी अभिषेक मल्हान ने गदर मचा रखा है. अभिषेक शो पर बड़े सेलेब्स पर भारी पड़ते दिखे हैं.
अभिषेक जीतेंगे शो?
6 हफ्तों के गेम शो में पूजा भट्ट के बाद किसी के जीतने के चांस सबसे ज्यादा दिखते हैं, तो वो अभिषेक हैं. जानते हैं वजहें...
शो तीसरे हफ्ते में है. जहां अभी तक कईयों ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं. वहीं अभिषेक पहले दिन से डंके की चोट पर खेल रहे हैं.
पूजा भट्ट से पंगा लेना हो या बेबिका को लड़ाई में मुंहतोड़ जवाब देना. अभिषेक गेम को पूरी शिद्दत के साथ खेल रहे हैं.
उनकी सबसे अच्छी बात है कि वो नो फिल्टर हैं. घर में ज्यादातर सेलेब्स ने मुखौटा लगाया हुआ है, हर कोई फेक बन रहा है. पर अभिषेक बैंग ऑन गेम खेल रहे हैं.
वो हेड स्ट्रॉन्ग हैं. अपने लिए तो स्टैंड लेते ही हैं, दोस्तों का भी वक्त पड़ने पर साथ देते हैं. रिश्ते निभाने और गेम खेलना दोनों जानते हैं.
टास्क में भी अभिषेक अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं. वो फन लविंग और एंटरटेनिंग भी हैं. उनकी और मनीषा रानी की चिटचैट फैंस को काफी पसंद आती है.
बीते वीकेंड का वार में सलमान खान ने अभिषेक की तारीफ की थी. सोशल मीडिया पर वे आए दिन ट्रेंड करते हैं.
अभिषेक को फैंस ने अभी से विनर बता दिया है. किसी को लगता है वो टॉप 2 में तो आकर रहेंगे. यूजर्स के मुताबिक, अभिषेक बिग बॉस 17 का हिस्सा बन सकते हैं.
अभिषेक के पास सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है उनकी फैन आर्मी. इंस्टा पर उनके 2.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. यूट्यूब पर चार चैनल हैं.
अगर अभिषेक शो जीते तो, इतिहास रच देंगे. वो पहले यूट्यूबर हैं जो सलमान खान के शो का हिस्सा बने हैं.