ABHISHEK 1ITG 1745396329111

'शादी कर लेते हैं', रियलिटी शो में अभिषेक को कंटेस्टेंट ने किया प्रपोज, चिढ़ाने लगीं रुबीना

AT SVG latest 1

23 APR 2025

Credit: Instagram

ABHISHEK 5ITG 1745396344809

यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 फेम अभिषेक मल्हान इन दिनों शो बैटलग्राउंड में नजर आ रहे हैं.

क्यों शरमाने लगे अभिषेक?

ABHISHEK 3ITG 1745396340559

शो में अपनी चार्मिंग पर्सनैलिटी से अभिषेक फीमेल कंटेस्टेंट्स का दिल जीत रहे हैं. इसका सबूत हालिया एपिसोड में मिला.

ABHISHEK 6ITG 1745396346732

एक कंटेस्टेंट ने अभिषेक को रियलिटी शो के दौरान शादी के लिए प्रपोज किया. जिसे सुनकर वो शरमाने लगे.

कंटेस्टेंट ने अभिषेक से कहा- आप मुझे बहुत क्यूट लगते हो. आप बहुत खूबसूरत हो. शादी कर लेते हैं.

ABHISHEK 1ITG-1745396333080

ABHISHEK 1ITG-1745396333080

ABHISHEK 4ITG 1745396342554

ये बात सुनकर अभिषेक मुस्कुराने लगते हैं. वहीं रुबीना दिलैक यूट्यूबर को टीज करती हैं. इस वीडियो को अभिषेक ने भी शेयर किया है.

ABHISHEK 1ITG 1745396335683

कैप्शन में उन्होंने लिखा- तेरा ध्यान किधर है, तेरा हीरो इधर है. फैंस को शो में अभिषेक का फन लविंग साइड बेहद इंप्रेस कर रहा है.

ABHISHEK 2ITG 1745396338645

उन्होंने बीबी ओटीटी 2 में भी लोगों का दिल जीता था. शो में अच्छा खेलने के बावजूद वो एल्विश यादव से ट्रॉफी हार गए थे.