23 APR 2025
Credit: Instagram
यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 फेम अभिषेक मल्हान इन दिनों शो बैटलग्राउंड में नजर आ रहे हैं.
शो में अपनी चार्मिंग पर्सनैलिटी से अभिषेक फीमेल कंटेस्टेंट्स का दिल जीत रहे हैं. इसका सबूत हालिया एपिसोड में मिला.
एक कंटेस्टेंट ने अभिषेक को रियलिटी शो के दौरान शादी के लिए प्रपोज किया. जिसे सुनकर वो शरमाने लगे.
कंटेस्टेंट ने अभिषेक से कहा- आप मुझे बहुत क्यूट लगते हो. आप बहुत खूबसूरत हो. शादी कर लेते हैं.
ABHISHEK 1ITG-1745396333080
ABHISHEK 1ITG-1745396333080
ये बात सुनकर अभिषेक मुस्कुराने लगते हैं. वहीं रुबीना दिलैक यूट्यूबर को टीज करती हैं. इस वीडियो को अभिषेक ने भी शेयर किया है.
कैप्शन में उन्होंने लिखा- तेरा ध्यान किधर है, तेरा हीरो इधर है. फैंस को शो में अभिषेक का फन लविंग साइड बेहद इंप्रेस कर रहा है.
उन्होंने बीबी ओटीटी 2 में भी लोगों का दिल जीता था. शो में अच्छा खेलने के बावजूद वो एल्विश यादव से ट्रॉफी हार गए थे.