नन्हे सिद्धू मूसेवाला से मिलने घर जाएगा एक्टर, किया सिग्नेचर स्टेप, बोले- बहुत खुश हूं

20 March 2024

Credit: Abhishek Kumar/Sidhu Moosewala Instagram

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के भाई ने जन्म ले लिया है. परिवार और फैंस के बीच खुशी का माहौल है.

खुश हैं अभिषेक कुमार

सेलेब्स भी चरण कौर के दूसरी बार मां बनने पर काफी खुश हुए. उन्होंने पिता बलकौर को ढेरों बधाई दी.

बिग बॉस 17 और उडारियां फेम अभिषेक कुमार शुभदीप यानी सिद्धू मूसेवाला के दुनिया में लौटने से काफी खुश हैं.

पैप्स से बातचीत में एक्टर ने कहा वो सिद्धू के पेरेंट्स से मिलने की सोच रहे हैं. वो लिटिल सिद्धू से जरूर मिलने जाएंगे.

उन्होंने कहा- मैं बहुत खुश हूं. मैं उनके पास जाकर आऊंगा. पंजाबी था वो, मैं भी उनकी तरह थापी यूज करता हूं.

सिद्धू मूसेवाला भी थापी करते थे. मुझे लगता है न्यूबॉर्न बेबी का नाम भी सिद्धू ही होगा.  एक्टर ने थापी करके दिखाई.

अभिषेक कुमार भी पंजाब के रहने वाले हैं. पंजाबियों के बीच मूसेवाला के गाने काफी फेमस हैं. वो पंजाब की शान थे.

सिद्धू का 2022 में सरेआम मर्डर हुआ था. अब 2 साल बाद 58 की उम्र में उनकी मां चरण कौर ने बेटे को जन्म दिया है.

पेरेंट्स का मानना है उनका शुभदीप यानी सिद्धू मूसेवाला फिर से लौट आया है. न्यूबॉर्न बेबी की फोटोज वायरल हैं.