बिग बॉस का फिनाले जैसे-जैसे करीब आता जा रहा है. घर में गर्मा-गर्मी का माहौल बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को नॉमिनेशन टॉस्क के दौरान एक बार फिर अभिषेक, ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल के बीच जमकर लड़ाई हुई.
नॉमिनेशन टास्क में अभिषेक ने समर्थ को नॉमिनेट किया था. इसके बाद ईशा-समर्थ और अभिषेक आपस में भिड़ते दिखे. झगड़े में ईशा ने अभिषेक को मेंटल कह दिया. इसके बाद अभिषेक कहते हैं कि 'तेरे प्यार में मेंटल था मैं.'
ईशा कहती हैं कि 'तेरे पापा को भी पता है कि मेंटल है तू बचपन से. सबको पता है कि तू पागल है.' अभिषेक कहते हैं कि 'पेरेंट्स पर मत जाओ.' फिर अभिषेक, ईशा की मां पर कमेंट करते हुए कहते हैं कि 'तेरी मां को तेरी हरकतें पता हैं.'
अभिषेक कहते हैं कि 'तेरी मां को शर्म आ रही होगी शो देखने में.' ईशा कहती हैं कि 'तेरे पापा तो टीवी तोड़ देंगे. फैमिली वीक में थप्पड़ भी मारेंगे.' इस बीच समर्थ आते हैं और कहते हैं कि 'अपने बाप का मेंटल लौंडा.'
एपिसोड में अभिषेक ने ये भी कहा कि उन्हें क्लॉस्ट्रोफोबिया है, जिस पर ईशा-समर्थ ने उनका भद्दा मजाक बनाया. क्योंकि अभिषेक हमेशा से ही सबको पोक करते आए हैं. इसलिए इस पर उनका इमोशनल होना किसी को नहीं दिखा.
विक्की, आएशा और मुनव्वर, अभिषेक को शांत करने की कोशिश करते रहे, लेकिन वो शांत नहीं हुए. अभिषेक के आंसू बता रहे थे कि वो मेंटल हेल्थ को लेकर परेशान हैं, लेकिन शायद ही किसी ने उन्हें समझने की कोशिश की.
अपकमिंग एपिसोड में ईशा-समर्थ फिर से अभिषेक के लिए जहर उगलते दिखेंगे. शो का नया प्रोमो सामने आ चुका है. प्रोमो में ईशा अभिषेक को लेकर कहती हैं कि 'कल क्लॉस्ट्रोफोबिया वाली एक्टिंग तो सबने देखी होगी ना.'
अभिषेक, ईशा से कहते हैं कि 'तुम नशेड़ी हो.' समर्थ इस बीच अभिषेक पर कंबल डाल देते हैं. अभिषेक को गुस्सा आता है और समर्थ को थप्पड़ जड़ देते हैं.
ईशा और समर्थ ने मिलकर अभिषेक की मेंटल हेल्थ की इतनी धज्जियां उड़ाईं कि शो देखने वाले इमोशनल नजर आए. बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अभिषेक को देखकर दुख हो रहा है.
काम्या पंजाबी, ऐश्वर्या शर्मा समेत कई सितारों ने अभिषेक की मेंटल हेल्थ का मजाक बनाने पर ईशा-समर्थ पर गुस्सा निकाला है. इस बीच अभिषेक का एक वीडियो भी सामने आया है.
वीडियो में अभिषेक के दोस्त बता रहे हैं कि उन्हें लिफ्ट में जाने से डर लगता है. उन्हें 12वें फ्लोर पर जाना हो या 50वें, लेकिन वो सीढ़ियों से ही जाते हैं. इसलिए दोस्तों ने उनका डर भगाने के लिए लिफ्ट्स से ले जाने का फैसला किया है.
अब देखते हैं कि वीकेंड का वार पर सलमान खान इस पर क्या फैसला लेते हैं.