रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' फिनाले वीक के बेहद करीब है. इस हफ्ते चार नॉमिनेट कंटेस्टेंट ईशा, विक्की जैन, अंकिता और आएशा में से दो लोग बाहर होने वाले हैं.
रिपोर्ट्स आ रही हैं कि इस बार वीकेंड पर ऑडियन्स घर के अंदर आने वाली है. दर्शकों के सामने अभिषेक, मुनव्वर और घर का बाकी के घरवाले एक-दूसरे को रोस्ट करने वाले हैं.
साथ ही विक्की जैन और आएशा खान घर से बेघर होने वाले हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अभिषेक, मुनव्वर को रोस्ट करते नजर आ रहे हैं.
अभिषेक ऑडियन्स के सामने परफॉर्म करते हैं. मुनव्वर के लिए कहते हैं कि हम दोनों में एक चीज बड़ी ही कॉमन है, वो हैं लड़कियां.
मुझे मिल नहीं रही और मुनव्वर के पास लड़कियां ही लड़कियां हैं. इसी बात पर मुनव्वर शरमाने लगते हैं. इसी के साथ ईशा पर भी अभिषेक तंज कसते हैं.
ईशा बोलती रहती हैं कि मैंने टीवी तोड़ा, टीवी तोड़ा है. मैं उनको बता दूं कि मैंने टीवी तोड़ा हो या न तोड़ा हो, पर तेरा गुरूर जरूर तोड़ दिया है.
फैन्स अभिषेक के रोस्ट को काफी एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं. उनके दीवाने हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.