मुंबई में करोड़ों का घर नहीं खरीदना चाहते अभ‍िषेक, बताया क्या है इन्वेस्टमेंट प्लान

13 June 2024

Credit: Abhishek Kumar

सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' के फर्स्ट रनरअप रहे अभिषेक कुमार ने स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' में हिस्सा लिया है. 

बिजनेसमैन बनना चाहते हैं अभिषेक

पर अभिषेक के सपने कुछ और ही बयां करते हैं. कॉन्ट्रोवर्शियल शो से रातोंरात सेंसेशन में आए अभिषेक बिजनेसमैन बनना चाहते हैं.

ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अभिषेक ने बताया कि वो अपने फ्यूचर के लिए पाई-पाई कर पैसे जोड़ रहे हैं, जिससे वो खुद के बल पर बिजनेस सेटअप कर सकें.

हालांकि, अभिषेक के पेरेंट्स का सपना है कि वो करोड़ों का घर बनवाएं, जिसमें पूरा परिवार साथ रहे. पर अभिषेक अभी कुछ और ही प्लानिंग करके चल रहे हैं.

इंटरव्यू में अभिषेक ने कहा- मैं पैसे जोड़ रहा हूं. कुछ भी फालतू का खर्च नहीं करता. पेरेंट्स चाहते हैं कि मुंबई में मैं घर खरीद लूं, पर मैं ये नहीं करना चाहता.

"मुंबई बहुत महंगी सिटी है और मैं यहां किराया देकर ही खुश हूं. करोड़ों का घर ले लूं और फिर EMI भरता रहूं, मेरे से नहीं होगा ये. मुझे लगता है कि ईएमआई में पैसा देने की जगह मैं किसी जगह अपना पैसा लगा दूं और वहां से इंट्रस्ट लेता रहूं."

"मेरा एक इन्वेस्टमेंट बैंकर दोस्त है वो मुझे कहता है कि मैं मुंबई में घर न खरीदूं. वही, मुझे पैसे इन्वेस्ट करने के आइडियाज भी देता है. जब पापा को बताता हूं तो वो कुछ और ही सोच रखते हैं."

अभिषेक खुद का प्रोडक्शन हाउस सेटअप करना चाहते हैं. पेरेंट्स से अभिषेक ने कहा कि वो चंडीगढ़ में घर खरीद लें, लेकिन वो नहीं मान रहे हैं.

अभिषेक का कहना है कि वो मुंबई में घर खरीदकर मैनेज नहीं कर पाएंगे. इसी के साथ अभिषेक यूट्यूब पर व्लॉगिंग भी करना चाहते हैं, जिससे वो पैसा बना सकें.