ब्रेकअप के बाद टाइगर श्रॉफ की बहन से इश्क लड़ाएंगे अभिषेक? Ex के लिए बोले- मैं उसे बद्दुआ...

20 May 2024

Credit: Social Media

टीवी एक्टर और बिग बॉस फेम अभिषेक कुमार अब रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी' में नजर आने वाले हैं. शो जीतने के लिए अभिषेक ने पूरी तैयारी कर ली है. 

ब्रेकअप पर बोले अभिषेक

खतरों के खिलाड़ी में जाने से पहले अभिषेक ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में अपनी लव लाइफ पर बात की.

अभिषेक से पूछा गया कि उनका नाम मनारा, खानजादी और आएशा तीनों एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका है, लेकिन असल में उन्हें किससे प्यार है?

अभिषेक ने कहा कि उनके मन में किसी के लिए अभी प्यार वाली फीलिंग्स नहीं हैं, वो सब उनकी सिर्फ अच्छी दोस्त हैं.

अभिषेक बोले- मैं जिसके साथ गाना कर लेता हूं, उसी के साथ हैशटैग बनने लगते हैं. मैंने सुना तो था कि एक्टर्स के साथ ऐसा होता है, जिसके साथ फिल्म कर ली उसके साथ नाम जुड़ गया, मैंने भी अब फील कर लिया.

मैं खानजादी को पसंद तो करता हूं, लेकिन रिलेशनशिप वाला जोन नहीं है. वैसी वाइब्स ही नहीं आईं. सभी काम पर ध्यान दे रहे हैं. 

अभिषेक ने एक दर्द भरी शायरी सुनाकर एक्स गर्लफ्रेंड के रिश्ते पर तंज किया. 'हकीकत बनते हैं वो लफ्ज, जो दर्द में निकलें...मत सता उतना कि मुंह से सिर्फ बद्दुआ की... कहा था ना छोड़ जाएगी वो तुझे भी एक दिन...'

अभिषेक की शायरी पर उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें यकीन था कि उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ईशा मालविया और समर्थ का ब्रेकअप होगा या फिर उन्होंने इसकी दुआ मांगी थी.

इसपर अभिषेक ने कहा- मुझे यकीन था कि ईशा-समर्थ का रिश्ता नहीं चलेगा. मैंने ऐसा कुछ मेनिफेस्ट नहीं किया था, क्योंकि मैं किसी का बुरा नहीं चाहता, बद्दुआ नहीं देता. 

अभिषेक ने ये भी बताया कि वो समर्थ संग खास बॉन्ड शेयर करते हैं. दोनों अक्सर बातचीत भी करते हैं. फिलहाल वो खतरों के खिलाड़ी शो जीतने पर फोकस करेंगे. 

हालांकि, उन्होंने मजाकिया अंदाज में ये भी कहा कि हो सकता है उन्हें खतरों के शो में किसी से प्यार हो जाए. अब वो टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ या टीवी एक्ट्रेस निम्रत कौर भी हो सकती हैं.