19 साल की गर्लफ्रेंड संग ब्रेकअप, अब जिगरी दोस्त की EX संग रिश्ते में एक्टर? बोला- मैं एन्जॉय...

17 April 2024

Credit: Social Media

टीवी एक्टर अभिषेक कुमार को बिग बॉस से तगड़ा फेम मिला है. बिग बॉस में एक्स गर्लफ्रेंड ईशा मालवीय संग अपने ब्रेकअप को लेकर वो चर्चा में रहे. 

आयशा को डेट कर रहे अभिषेक?

वहीं, दूसरी और मुनव्वर फारुकी की एक्स गर्लफ्रेंड आयशा खान ने भी शो में आकर उनपर कई गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद से वो खूब चर्चा में रहीं. 

लेकिन बिग बॉस शो खत्म होने के बाद अभिषेक और आयशा खान कई मौकों पर साथ नजर आ रहे हैं. दोनों म्यूजिक वीडियो में भी एक दूसरे संग रोमांस करते दिखे. 

ऐसे में दोनों की नजदीकियां चर्चा में बनी हुई हैं. अभिषेक-आयशा की क्लोजनेस देखकर कई लोगों को लगता है कि वो लोग डेट कर रहे हैं. 

लेकिन अब अभिषेक ने आयशा खान संग अपनी डेटिंग की खबरों पर रिएक्ट किया है. ईटाइम्स संग बातचीत में एक्टर ने कहा- इन चर्चाओं से मैं तो बहुत खुश होता हूं. 

मेरे जितने भी नाम जुड़ते हैं उनसे मैं खुश होता हूं. मुझे लगता है अच्छा इसके साथ...अच्छा उसके भी साथ...क्या बात है. हम इस तरह की चर्चाओं पर बात भी नहीं करते.

वहीं, आयशा ने कहा- इस चीज से हमारे बॉन्ड पर असर नहीं होता. मैं अगर किसी को पसंद करूंगी या किसी के साथ रिलेशनशिप में रहूंगी, तो मैं खुलकर इस बारे में बताऊंगी. 

मैं अपने रिलेशनशिप को कभी छुपाऊंगी नहीं. अभिषेक और मैं काफी अच्छे दोस्त हैं. हम एक दूसरे की बहुत इज्जत करते हैं.

मैंने कभी सपने में भी अभिषेक को डेट करने के बारे में नहीं सोचा. मैं उनकी फैमिली के भी काफी करीब हूं.

अभिषेक ने कहा कि उनसे ज्यादा उनकी मां आयशा के क्लोज हैं. एक्टर बोले- मेरी मां आयशा संग अपनी बातचीत के स्क्रीनशॉट्स मुझे दिखाती रहती हैं. मैं लिंक-अप रूमर्स को एन्जॉय करता हूं.