'मजनू' बनकर बिग बॉस जीतने की प्लानिंग में ये एक्टर, कहीं उलटा न पड़ जाए गेम?

25 OCT 2023

Credit: Instagram

'नाम बड़े और दर्शन छोटे', बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार का हाल शो में कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है. 

 'आशिकी' ने बिगाड़ा गेम

अभिषेक ने घर में एंट्री तो बड़े एग्रेशन और फुल एटीट्यूड के साथ की थी. लेकिन दूसरे ही हफ्ते में वो हाल से बेहाल होते नजर आ रहे हैं. 

श्वेता तिवारी 

अभिषेक कुमार ने पहले हफ्ते में सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज के गेम को कॉपी करके घर में खूब झूठी चिल्लम-चिल्ली की, लड़ाई-झगड़े किए.

श्वेता तिवारी 

उन्होंने शो में खुद कुबूला कि वो सिद्धार्थ-आसिम से इंस्पायर होकर खेल रहे हैं, जिसके लिए बिग बॉस ने उन्हें लताड़ा था और खुद की रियल पर्सनैलिटी दिखाने को कहा था. 

श्वेता तिवारी 

लेकिन दूसरे हफ्ते की शुरुआत में अभिषेक एंग्री यंग मैन से 'मजनू' बने घर में घूम रहे हैं. अपनी एक्स गर्लफ्रेंड ईशा मालवीय के प्यार में वो अपना गेम भूल चुके हैं. 

श्वेता तिवारी 

शो में अभिषेक अब सिर्फ घर के अलग-अलग कोनों में या तो रोते-बिलखते नजर आते हैं या फिर अपने पजेसिव प्यार की वजह से ईशा से लड़ाई करते दिखते हैं.

श्वेता तिवारी 

दूसरे हफ्ते में ही अभिषेक गेम भूलकर सिर्फ आशिकी लड़ाने पर ध्यान दे रहे हैं. बीते दिन वो ईशा की वजह से इतने कमजोर पड़ गए कि बिग बॉस से उन्हें घर भेजने की रिक्वेस्ट करने लगे. 

श्वेता तिवारी 

वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने भी अभिषेक को वॉर्न किया था कि वो ईशा से दूर रहें और लाइफ में मूव ऑन कर लें. लेकिन सलमान के समझाने के बाद भी अभिषेक में कोई बदलाव नहीं आया है.

श्वेता तिवारी 

अभिषेक के इस रवैये को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि अगर शो में वो गेम छोड़कर आशिकी पर ध्यान देते रहेंगे तो बहुत जल्द शो से आउट हो जाएंगे. वैसे आपको क्या लगता है?

श्वेता तिवारी