11 June 2024
Credit: Instagram
'बिग बॉस 17' के बाद अभिषेक कुमार की किस्मत के सितारे बुलंदियों पर हैं. इन दिनों वो 'लाफ्टर शेफ' में कॉमेडी का तड़का लगाते दिख रहे हैं. इसके अलावा उनका नया शो 'तू आशिकी है' भी काफी पसंद किया जा रहा है.
प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ ईशा मालवीय संग अभिषेक की लव लाइफ भी काफी चर्चा में रही है. हालांकि, इनका रिश्ता ज्यादा नहीं चला दोनों ने ब्रेकअप कर लिया.
फिल्मी बीट को दिए इंटरव्यू में अभिषेक ने अपना वेडिंग प्लान रिवील किया है. उन्होंने कहा कि 'मुझे प्यार में धोखा नहीं मिला है. ना ही ईशा को धोखा मिला है. बस मेरी गलती थी, जो रिश्ता नहीं चल पाया.'
जब अभिषेक से पूछा गया कि उनका शादी का क्या प्लान है, उन्हें कैसी लड़की चाहिए? तो उन्होंने कहा कि 'मैं अब अपनी मम्मी की पसंद से शादी करूंगा. वो जिस लड़की से शादी कराएंगी मैं उससे करूंगा.'
'क्योंकि लड़कियों के मामले में मेरी चॉइस अच्छी नहीं है. अभी अगस्त में मैं 29 साल का होऊंगा. शादी 35 साल के बाद ही करूंगा.'
आगे उन्होंने बताया कि उनका पहला रिलेशनशिप 8 क्लास में शुरू हुआ था, जो कि ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर तक चला था. पांच साल बाद जब उनका रिश्ता टूटा, तो उन्हें बहुत दुख हुआ था.
एक्टर ने कहा कि 'मैं अपनी Ex गर्लफ्रेंड के साथ अभी भी टच में हूं. वो मेरे शोज देखती है और रिव्यू भी देती है. यहां तक कि मैं अपनी दूसरी Ex गर्लफ्रेंड के भी टच में हूं.'
ईशा मालवीय से ब्रेकअप के बाद अभिषेक सिंगल हैं और फिलहाल अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं.