मुन्नवर की एक्स संग अभ‍िषेक का रोमांस, फैन्स बोले- खानजादी को भूूल गए?

15 Feb 2024

Credit: Instagram

बिग बॉस 17 खत्म हो चुका है. पर शो में बनी दोस्ती-यारियों की चर्चा अब तक हो रही है. घर के अंदर एक ऐसा ही बॉन्ड आएशा खान और अभिषेक के बीच भी बना था.

बन गई आएशा-अभिषेक की जोड़ी 

आएशा-अभिषेक की दोस्ती घर के बाहर भी जारी है. फैंस भी दोनों को साथ में खूब पसंद करते हैं.

वैलेंटाइन डे पर आएशा और अभिषेक ने फैंस की मुराद पूरी कर दी है. दोनों ने इंस्टाग्राम पर 'सांवरे' गाने पर एक रील शेयर की है. 

वीडियो में आएशा को साड़ी पहनकर लटके-झटके दिखाते हुए देखा जा सकता है.

इधर अभिषेक सूट-बूट में लग्जरी गाड़ी से आएशा से मिलने पहुंचते हैं. इसके बाद वो गुलाब देकर उनसे प्यार का इजहार भी करते हैं.

आएशा-अभिषेक के चंद सेकेंड की वीडियो ने इनके फैंस का मन खुश कर दिया है. फैंस ने रिएक्ट करते हुए कि इनका फुल म्यूजिक वीडियो भी आना चाहिए. 

कई फैंस ने कहा कि जोड़ी हिट है. हालांकि, बहुत सारे लोग अभिषेक को खानजादी के साथ म्यूजिक वीडियों में देखना चाहते हैं.

फिलहाल तो बिग बॉस के इस याराने को काफी पसंद किया जा रहा है. देखते हैं कि खानजादी और अभिषेक कब साथ आते हैं.