शादीशुदा हीरोइन संग किया फ्लर्ट, सेट पर पति को देख एक्टर की हालत खराब, पैरों में गिरा और...

21 July 2025

Photo: instagram @rubinadilaik/aebyborntoshine

लाफ्टर शेफ सीजन 2 फिनाले के नजदीक है. शो के 50 एपिसोड पूरे हो चुके हैं. सेमी फिनाले वीक में कई स्टार्स गेस्ट बने.

अभिषेक का अभिनव से सामना

Photo: instagram @rubinadilaik

इनमें सबसे मजेदार एंट्री रही रुबीना दिलैक के पति अभिनव शुक्ला की. उन्हें देखकर अभिषेक कुमार की मानो हालत ही खराब हो गई.

Photo: instagram @rubinadilaik

ऐसा इसलिए क्योंकि पूरे शो में अभिषेक ने डंके की चोट पर रुबीना संग फ्लर्ट किया है. उन्होंने खुलेआम कहा कि वो रुबीना को पसंद करते हैं.

Photo: instagram @aebyborntoshine

ऐसे में जब लाफ्टर शेफ के सेट पर अभिनव की एंट्री हुई, तो अभिषेक का रिएक्शन देखने लायक था. दोनों की मुलाकात का वीडियो वायरल हो रहा है.

Photo: instagram @aebyborntoshine

अभिनव की एंट्री देखकर अभिषेक वहां से भागने की कोशिश करते हैं. वो सेट पर सीढ़ियों के पीछे छिप जाते हैं.

Photo: instagram @rubinasfp

तब बाकी मेल कंटेस्टेंट्स अभिनव को खींचकर बाहर लेकर आते हैं. डर के मारे अभिषेक अभिनव के पैर पकड़ लेते हैं.

Photo: instagram @aebyborntoshine

अभिनव ने कहा कि अभिषेक को जेल होगी. अभिषेक ने भागकर रुबीना के पति के पैर पकड़े और उन्हें जीजू बुलाया.

Photo: instagram @rubinadilaik

कृष्णा अभिषेक ने इस मोमेंट को जमकर एंजॉय किया. वैसे ये सब मस्ती मजाक के तहत हुआ है. फैंस को ये सेगमेंट काफी पसंद आया.

Photo: instagram @rubinadilaik