5 Sep 2025
Photo: Instagram @aebyborntoshine
टीवी एक्टर अभिषेक कुमार ने कुछ दिनों पहले ही रिवील किया कि मुंबई में वो घर ले चुके हैं. सपना पूरा कर चुके हैं. लेकिन ये सपना उनका खुद का नहीं, बल्कि पिता का था.
Photo: Instagram @aebyborntoshine
अभिषेक ने हाल ही में अपना 30वां जन्मदिन मनाया है. इस दौरान नए घर की झलक दिखाते हुए अभिषेक ने कई फोटोज शेयर किए थे.
Photo: Instagram @aebyborntoshine
अब जूम संग बातचीत में अभिषेक ने घर लेने के पीछे की वजह बताई. अभिषेक ने कहा- मेरे परिवार वाले हाल ही में घर देखने आए थे.
Photo: Instagram @aebyborntoshine
जो अपार्टमेंट मैंने खरीदा है वो 30वीं मंजिल पर है. 37 फ्लोर की बिल्डिंग है. जब पापा ने घर देखा तो वो काफी इमोशनल हो गए. मुझे लगता है कि मैंने उनको इतने दुख दे दिए थे पहले वाले टाइम में.
Photo: Instagram @aebyborntoshine
मेरी वजह से उनको बहुत दुख हुए. अभी मैं खुश हूं कि वो मेरी वजह से 100 गुना ज्यादा खुश हैं. उनकी खुशी बहुत मैटर करती है. मैं घर नहीं लेना चाहता था.
Photo: Instagram @aebyborntoshine
पापा लेना चाहते थे. तो उनकी खुशी पूरी करने के लिए ये नया घर खरीदा है. बता दें कि अभिषेक कुमार टीवी के पॉपुलर सीरियल 'उड़ारियां' से सुर्खियों में आए.
Photo: Instagram @aebyborntoshine
इसके बाद इन्हें सलमान खान के शो 'बिग बॉस 17' में देखा गया. बतौर फाइनलिस्ट ये नजर आए, लेकिन शो नहीं जीत पाए. हाल ही में ये एक्स गर्लफ्रेंड ईशा मालवीय के साथ एक म्यूजिक वीडियो में दिखाई दिए.
Photo: Instagram @aebyborntoshine