17 July 2025
PHOTO: Instagram @colorstv
लाफ्टर शेफ एक ऐसा शो है, जहां इंडस्ट्री के तमाम बड़े सितारों को हंसते-हंसते कुकिंग करते देखा जाता है. हाल ही में शो पर ईशा मालवीय अपने ट्रेडिंग सॉन्ग शेकी-शेकी का प्रमोशन करने पहुंचीं.
PHOTO: Instagram @colorstv
बिग बॉस के बाद एक बार फिर फैन्स को ईशा, अभिषेक और समर्थ जुरेल की जोड़ी साथ देखने को मिली. कृष्णा अभिषेक के कहने पर तीनों ने साथ में डांस भी किया.
PHOTO: Instagram @colorstv
वहीं अब अभिषेक और समर्थ से ईशा को लेकर सवाल किया गया. अभिषेक से कहा गया कि फैन्स का मानना है कि आप ईशा को देखकर ब्लश करने लगे थे. आज भी उन्हें देखकर आपका चेहरा लाल हो जाता है.
PHOTO: Instagram @colorstv
टेली चक्कर को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि 'कौन हैं ये फैन्स जो ऐसा लिख रहे हैं? मुझे तो कहीं नहीं दिखते. इस बात को तीन साल हो गए हैं. अब बस करो.'
PHOTO: Instagram @colorstv
'जो गिले-शिकवे थे हम भुला चुके हैं. जब ईशा शो पर आईं, तो मैंने उन्हें गाने के लिए बधाई भी दी. समर्थ और मैंने उनके साथ डांस भी किया.'
PHOTO: Instagram @colorstv
ईशा को लेकर किए सवाल पर अभिषेक थोड़ा गुस्से में नजर आए. उनका मानना है कि वो और समर्थ लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं. इसलिए अब इन चीजों को बार-बार रिपीट ना किया जाए.
PHOTO: Instagram @colorstv
ईशा मालवीय और अभिषेक की लव स्टोरी उड़ारिया के सेट पर शुरू हुई थी, लेकिन बिग बॉस में आने से पहले उनका ब्रेकअप हो गया.
PHOTO: Instagram @colorstv
अभिषेक से बेक्रअप के बाद वो समर्थ जुरेल संग रिश्ते में आईं, लेकिन बिग बॉस खत्म होते ही इनका रिश्ता भी खत्म हो गया.
PHOTO: Instagram @colorstv