'जवान बेटे को रोता-ग‍िड़ग‍िड़ाता मेरे पिता ने देखा', अभ‍िषेक ने बताया ब्रेकअप का दर्द

6 FEB 2023

Credit: Instagram

बिग बॉस 17 के फर्स्ट रनरअप अभिषेक कुमार की जर्नी काफी चर्चा में रही. अपने एग्रेशन की वजह से उन्हें कई बार सलमान खान की डांट खानी पड़ी थी.

इमोशनल हुए अभिषेक

ब्रेकअप के बाद भी अभिषेक का एक्स गर्लफ्रेंड ईशा मालवीय के लिए बार-बार प्यार दिखा. शो में एक्टर के मेंटल स्टेट्स का काफी मजाक उड़ा था.

ईशा ने लड़ाई में अभिषेक के उस ट्रॉमा का जिक्र किया था. एक्टर को बार-बार मेंटल बुलाया गया. गुस्से में अभिषेक ने समर्थ को थप्पड़ तक जड़ दिया था.

सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में अभिषेक अपने उस ट्रॉमा को याद कर इमोशनल हुए. एक्टर ने बताया काफी टाइम तक वो बेड पर थे.

जवान बेटे को इस हाल में देखकर अभिषेक के पेरेंट्स ने पूछा- तुम हंस क्यों नहीं रहे हो. बस रो ही रहे हो. हर चीज ठीक है, फिर क्यों उसके पीछे (ईशा) जा रहा है. तुझे वो क्यों चाहिए?

अभिषेक ने कहा- मैं पापाजी को कहता था मुझे वो (ईशा) ही चाहिए. मेरे पेरेंट्स कहते थे चल फिर उसके मम्मी पापा से हाथ जोड़कर तेरे लिए उसे मांग लेता हूं.

मैं उन्हें ऐसा करने से रोकता था. एक दिन मैं कांप रहा था. मुझे कोई हाथ भी लगाता था तो मैं घबराकर कहता था- मुझे ईशा चाहिए, ईशा चाहिए.

पापा मुझे गोदी में उठाकर ले जा रहे थे. उनकी आंखों में आंसू थे. शो में मुझे इस बारे में बात नहीं करनी थी. लेकिन ईशा ने वो बात शो में बोली.

मैं ईशा को बोलता था मुझसे दूर मत जाओ, मैं 2-3 महीने में ठीक हो जाऊंगा. आप मेरे साथ रहना मुझे मत छोड़ना. मुझे नहीं पता था वो तीसरे महीने ही किसी और के साथ रिलेशन में आ जाएगी.

मेंटल ट्रॉमा वाली बात मैं भूल भी गया था. लेकिन ईशा-समर्थ ने ये बात कही. ईशा बुरी नहीं है शायद उस समय उसे अंदाजा नहीं हुआ वो क्या कह रही है. बिग बॉस का घर ही ऐसा है.