16 July 2025
PHOTO: Instagram @Avika Gor
'लाफ्टर शेफ' टेलीविजन के पॉपुलर शोज में से एक बन चुका है. शो के प्रोमो भी काफी पसंद किए जाते हैं. अब लाफ्टर शेफ' का नया प्रोमो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
PHOTO: Instagram @ColorsTv screengrab
वीडियो में अविका गौर अपने मंगेतर मिलिंद चंदवानी संग सेट पर एंट्री लेती हैं. अविका को शो पर देखकर सभी खुश हो जाते हैं.
PHOTO: Instagram @ColorsTv screengrab
अभिषेक, अविका को देखकर कहते हैं कि 'शादी हो गई?' पीछे से रुबीना दिलैक कहती हैं कि 'हर शादीशुदा लड़की पर लाइन मारता है ये लड़का.'
PHOTO: Instagram @ColorsTv screengrab
अविका के मंगेतर को थोड़ी जलन होती है और वो अभिषेक से कहते हैं कि 'नहीं... नहीं... ये वाली नहीं.' मिलिंद का रिएक्शन देखकर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़ते हैं.
PHOTO: Instagram @Avika Gor
फिर कृष्णा अभिषेक, अविका के मंगेतर की मुलाकात विक्की जैन से करवाते हैं. वो कहते हैं 'नेपो पति मीट नेपो पति.'
PHOTO: Instagram @ColorsTv screengrab
इसके बाद वो कहते हैं कि 'आप विक्की भैया के स्टाइल में हंस कर दिखाइए.' कृष्णा अभिषेक के कहने पर मिलिंद, विक्की जैन के स्टाइल में हंसते हैं और उनकी हंसी देख सबकी हंसी छूट जाती है.
PHOTO: Instagram @ColorsTv screengrab
अविका, मिलिंद, अभिषेक, विक्की जैन और कृष्णा अभिषेक का मस्तीभरा अंदाज फैन्स को खूब भा रहा है. बता दें, अविका जल्द ही अपने होने वाले पति संग कलर्स के नए शो 'पति, पत्नी और पंगा' में नजर आएंगी.
PHOTO: Instagram @ColorsTv screengrab