instagram aishwaryaraibachchan arb 257326740 641429410229443 1594248677311463534 n

बच्चन सरनेम की विरासत आगे बढ़ांएगीं आराध्या, बेटी से अभिषेक की उम्मीदें, बोले- दादी जी ने...

AT SVG latest 1

18 Jan 

Credit: Instagram

abhishek bachchan aishwarya rai 12

अभिषेक बच्चन पिछले 25 सालों से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में राज कर रहे हैं. उन्होंने अपने अब तक के करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं. 

बच्चन लीगेसी पर बोले अभिषेक

aaradhya abhishek aishwarya

लेकिन उनकी तुलना हमेशा उनके पिता अमिताभ बच्चन और पत्नी ऐश्वर्या राय से होती है. अब लेटेस्ट इंटरव्यू में अभिषेक ने अपने बच्चन सरनेम और इसकी लिगेसी के बारे में बात की. साथ ही अपने करियर ग्राफ को लेकर भी अपनी राय दुनिया को बताई. 

abhishek 2ITG 1732609749910

CNBC संग बातचीत में अभिषेक बच्चन से पूछा गया कि वो अपने करियर के मौजूदा टाइम को इंटरवल मानते हैं या फिर क्लाइमैक्स?

abhishek bachchan aaradhya bachchan aishwarya raiITG 1732177150353

इस सवाल पर अभिषेक ने जवाब दिया- मुझे लगता है कि फिलहाल करियर के इस पड़ाव को इंटरवल कहना ठीक रहेगा. मुझे इंडस्ट्री में 25 साल हो गए हैं. 

Abhishek Bachchan Amitabh Bachchan Aishwarya Rai Bachchan Covid 19 positive 1ITG 1735973673081

लेकिन मुझे लगता है कि नया फेज आने वाला है. 2025 एक अच्छा नंबर है. 

vv 6ITG 1732609759861

अभिषेक ने अपनी जिंदगी में परिवार के महत्व पर भी बात की. परिवार के बारे में बात करते हुए अभिषेक बोले- मैं आज जो  कुछ भी हूं, वो अपने परिवार की वजह से हूं. 

abhishek bachchan aishwarya rai aaradhya bachchan 2

मैं जो भी करता हूं वो अपने परिवार के लिए ही करता हूं. उनकी राय मेरे लिए सबसे ज्यादा मायने रखती है. 

ff 5ITG 1732609755970

मुझे अपने नाम पर गर्व है, जो मुझे मेरे दादाजी ने दिया था. लेकिन मुझे अपने सरनेम पर ज्यादा गर्व है जो उन्होंने हमें दिया है. मैं काम करता रहूंगा और यह सुनिश्चित करूंगा कि हमारे दादाजी की वजह से हमें जो प्यार मिलता है, वो जारी रहे.  

aaradhya bachchan abhishek bachchan aishwarya rai bachchan 2

मुझे उम्मीद है कि मेरी बेटी (आराध्या) और आने वाली पीढ़ियां इसका सम्मान करेंगे और इसे लेकर ऐसे ही विचार रखें.

aishwarya 14

अभिषेक के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो आखिरी बार फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' में दिखे थे. अब वो अपकमिंग फिल्म हाउसफुल-5 में भी दिखेंगे.