टेक्नोलॉजी के युग में हर दिन नए-नए और बेहतरीन आविष्कार हो रहे हैं. आजकल हर तरफ ChatGPT की चर्चा हो रही है.
AI (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) की इतनी बातें चल रही थीं, तो अमिताभ बच्चन का भी इस पर ध्यान गया और उन्होंने अपने ब्लॉग में इसका जिक्र कर डाला.
लेटेस्ट ब्लॉग में उन्होंने AI पर बात करते हुए लिखा, 'AI...दुनिया को कंट्रोल करती है, जैसा कि चैटजीपीटी एप करता है. हम सभी जानते हैं कि ये उपकरण जल्द इंसानों को खत्म कर देगा.'
आगे उन्होंने कहा कि 'मैं भी ChatGPT के जरिए लिखना चाहता था, लेकिन इसे दिल से नहीं लिख पाता. हालांकि, किसी दिन मैं ये कोशिश भी करूंगा.'
महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में AI की मदद से बनाई गई कुछ तस्वीरें भी शेयर की. ये फोटोज उनके फैंस ने तैयार की हैं.
इन सभी फोटोज में बिग बी लैपटॉप लेकर कुछ लिखते दिख रहे हैं. हर तस्वीर बच्चन साहब की लाइफ की एक कहानी बयां कर रही है.
बता दें कि ChatGPT एक चैटबॉट है, जो आपको सवालों का लिखित और सटीक जवाब दे सकता है. दावा किया जा रहा कि भविष्य में ये इंटरनेट की दुनिया में बड़ा गेम चेंजर साबित हो सकता है.
ChatGPT के अलावा अमिताभ बच्चन ने ये भी बताया कि हेल्थ संबंधी समस्यों की वजह से वो आजकल सार्वजनिक जगहों पर जाने से बच रहे हैं.
असल में कुछ समय पहले ही अमिताभ बच्चन 'प्रोजेक्ट के' की शूटिंग के दौरान घायल हो गए थे. हालांकि, अब वो पहले से ठीक हैं.
बाकी सब तो जान लिया. अब ये बताइये कि आप चाहते हैं कि अमिताभ बच्चन ChatGPT के जरिए ब्लॉग लिखें या नहीं?