फोटोज- इंस्टाग्राम
अभिषेक बच्चन फैमिली मैन हैं. उन्होंने मां जया बच्चन की एंग्री वूमन इमेज पर रिएक्ट किया है. एक्टर ने पत्नी ऐश्वर्या राय के बेटी आराध्या संग रिश्ते पर भी बात की.
जूम एंटरटेनमेंट से बातचीत में अभिषेक ने कहा मेरी मां सख्त नहीं हैं. वो ऐसी शख्सियत हैं बचपन में दुखी होने पर हम उनके पास भागकर जाते थे.
वो पर्टिकुलर हैं. बाप-बेटे के रिश्ते में, हर बेटा कहेगा उनका हीरो उनके पापा हैं, वो अपने पापा जैसा बनना चाहते हैं. लेकिन आपकी मदर मां होती है. मैं हमेशा कहता हूं मां शब्द में सच्चा प्यार समाया हुआ है.
जब मैं बच्चा था, पापा कम ही आसपास होते थे. क्योंकि वो काम में बिजी होते थे. कई हफ्तों तक हम उन्हें नहीं देखते थे. जबकि वो दूसरे कमरे में ही होते थे.
हमारे सोने के बाद वो शूटिंग से लौटते थे. हमारे उठने से पहले शूटिंग पर चले जाते थे. काम को लेकर वो इतनी मेहनत करते थे.
मेरी मां ने कभी मुझे और मेरी बहन को कमी महसूस नहीं होने दी. ऐसा वो अपने प्यार से कर पाईं. आज मैं खुद एक पिता हूं. मैं देखता हूं कैसे आराध्या मुझपर रिएक्शन देती है.
वो मेरी दोस्त है, लेकिन जब कुछ भी गलत होता है, जिस इंसान को वो सबसे पहले ढूंढती है वो उसकी मां है.
अभिषेक और ऐश्वर्या की एक प्यारी सी बेटी है. जिसका नाम आराध्या है. 2011 में जन्मीं आराध्या बच्चन परिवार में सबकी लाडली है.
वर्कफ्रंट जया बच्चन को रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में देखा गया. वहीं अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्म घूमर है.