Screenshot 2023 08 08 143216

कैसी मां हैं जया? ऐश्वर्या को किया सपोर्ट, अभिषेक बोले- आराध्या मेरी दोस्त, पर...

AT SVG latest 1

फोटोज- इंस्टाग्राम

18 July 2023

abhishek 1 1

अभिषेक बच्चन फैमिली मैन हैं. उन्होंने मां जया बच्चन की एंग्री वूमन इमेज पर रिएक्ट किया है. एक्टर ने पत्नी ऐश्वर्या राय के बेटी आराध्या संग रिश्ते पर भी बात की.

 कैसी हैं जया बच्चन?

Screenshot 2023 08 08 143107

जूम एंटरटेनमेंट से बातचीत में अभिषेक ने कहा मेरी मां सख्त नहीं हैं. वो ऐसी शख्सियत हैं बचपन में दुखी होने पर हम उनके पास भागकर जाते थे.

jaya

वो पर्टिकुलर हैं. बाप-बेटे के रिश्ते में, हर बेटा कहेगा उनका हीरो उनके पापा हैं, वो अपने पापा जैसा बनना चाहते हैं. लेकिन आपकी मदर मां होती है. मैं हमेशा कहता हूं मां शब्द में सच्चा प्यार समाया हुआ है.

Aishwarya Rai Bachchan 17

जब मैं बच्चा था, पापा कम ही आसपास होते थे. क्योंकि वो काम में बिजी होते थे. कई हफ्तों तक हम उन्हें नहीं देखते थे. जबकि वो दूसरे कमरे में ही होते थे.

abhishek 15

हमारे सोने के बाद वो शूटिंग से लौटते थे. हमारे उठने से पहले शूटिंग पर चले जाते थे. काम को लेकर वो इतनी मेहनत करते थे.

jaya

मेरी मां ने कभी मुझे और मेरी बहन को कमी महसूस नहीं होने दी. ऐसा वो अपने प्यार से कर पाईं. आज मैं खुद एक पिता हूं. मैं देखता हूं कैसे आराध्या मुझपर रिएक्शन देती है.

aishwarya rai aaradhya 11

वो मेरी दोस्त है, लेकिन जब कुछ भी गलत होता है, जिस इंसान को वो सबसे पहले ढूंढती है वो उसकी मां है.

अभिषेक और ऐश्वर्या की एक प्यारी सी बेटी है. जिसका नाम आराध्या है. 2011 में जन्मीं आराध्या बच्चन परिवार में सबकी लाडली है.

वर्कफ्रंट जया बच्चन को रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में देखा गया. वहीं अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्म घूमर है.