5 जून 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
हेयरड्रेसर आलिम हकीम बॉलीवुड के सेलेब्स के बीच बेहद पॉपुलर हैं. उन्होंने कई फिल्मों में बतौर हेयरस्टाइलिस्ट काम किया है. साथ ही वो रणबीर कपूर से लेकर विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी तक के बालों को संवार चुके हैं.
अब आलिम हकीम ने एक इंटरव्यू में बताया है कि कैसे फिल्म 'दस' की शूटिंग के दौरान अभिषेक बच्चन ने उन्हें 'गोली' मार दी थी, जिसके बाद उन्हें चलने में दिक्कत हुई.
बॉलीवुड बबल संग बातचीत में आलिम ने बताया कि अभिषेक ने उन्हें कहा था कि अगर उन्होंने कोई भी गड़बड़ की तो वो उन्हें गोली मार देंगे और अंत में एक प्रॉप गन ने उन्हें शूट भी कर दिया था.
आलिम हकीम ने कहा, 'कनाडा में मैं दस के सेट पर सबके बाल बना रहा था. किसी कारण की वजह से अनुभव सिन्हा के सारे असिस्टेंट बीमार पड़ गए थे. उन्होंने मुझे रिप्लेसमेंट के तौर पर रखा था.'
'अभिषेक बच्चन एक असिस्टेंट बन गए थे और मैं उनका असिस्टेंट था. मैंने 5 दिन काम किया था. मैं बाल भी बनाता था और शॉट्स के लगातार शूट होने पर भी ध्यान देता था.'
'अभिषेक ने मुझे कहा था- आलिम तूने बाल बनाते बनाते कंटिन्यूटी मिस की तो मैं तेरे पैर में गोली मार दूंगा. उनके पास वो प्रॉप गन्स भी थीं.'
आलिम ने आगे बताया कि मजाक में अभिषेक ने प्रॉप गन से उनके पैर में गोली मार दी थी, जिसके बाद उन्हें बहुत दर्द हुआ और वो 10 दिनों तक चल नहीं पाए थे. आज भी बच्चन संग आलिम की अच्छी दोस्ती है.