'एक पिता किस दौर से गुजरा... भूल जाते हैं हम', क्यों बोले अभिषेक बच्चन, किस बाद का है गम?

12 MAR 2025

Credit: Instagram

अभिषेक बच्चन की बी हैप्पी फिल्म 14 मार्च को थियेटर्स में रिलीज होने वाली है, फिल्म की कहानी पिता और बेटी के रिश्तों पर आधारित है. 

अभिषेक ने बयां किया दर्द?

अभिषेक खुद भी एक 13 साल की बेटी आराध्या के पिता हैं. ऐसे में जब उनसे इस रिश्ते पर बात की गई तो उन्होंने अपनी दिल की फीलिंग्स बयां कीं. 

अभिषेक ने जोर देते हुए कहा कि मां जो भी करती है उसे सब याद रखते हैं, लेकिन एक पिता की मेहनत और कोशिशों को सब भूल जाते हैं. 

फीवर एफएम से अभिषेक ने कहा कि बहुत बार, आम बातचीत में, हम भूल जाते हैं कि एक पिता किस दौर से गुजर रहा होगा. 

मुझे लगता है कि पुरुष अपनी भावनाओं को व्यक्त करने में बहुत अच्छे नहीं होते. ये एक बहुत बड़ी खामी है. हमें लगता है कि हमें बस बहुत ही चुपचाप सब सह लेना चाहिए. 

अपनी जिम्मेदारियों या दबावों को स्वीकार करते हुए जिंदगी में आगे बढ़ जाना चाहिए. एक पिता कभी भी मां की जगह नहीं ले सकता. 

अभिषेक आगे बोले- मैं मानता हूं कि महिलाएं सबसे बढ़कर हैं, वो सबकुछ कर सकती हैं लेकिन उन्हें भी पिता के काम को कम नहीं आंकना चाहिए. 

और कभी-कभी इस पर बात करना या रोशनी डाल देना भी अच्छा होगा कि मां जो करती है उसकी कोई तुलना नहीं है लेकिन पिता भी अपनी तरफ से पूरी कोशिश करते हैं.

अभिषेक ने पिता और बच्चे के रिश्ते पर भी बात की और कहा कि आपको अपने बच्चे के साथ फ्रेंडली होना बहुत जरूरी है. आप उन्हें गाइड-प्रोटेक्ट करेंगे, लेकिन दोस्त बनना ना भूलें.