बेटी आराध्या के लिए कुछ भी करने को तैयार अभिषेक, हेटर्स को दिया जवाब

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

19 अगस्त 2023

पांच साल बाद अभिषेक बच्चन ने 'घूमर' से बड़े पर्दे पर दस्तक दी है. फिल्म 18 अगस्त को रिलीज हो चुकी है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. 

 अभिषेक ने कही दिल की बात 

ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुड़ी बहुत सारी बातें शेयर कीं. 

अभिषेक से जब पूछा गया- आपके पिता जब कहते हैं कि आप उनके उत्तराधिकारी हैं, तो आपको कैसा लगता है?

इसके जवाब में उन्होंने कहा- मेरे पिता होने के अलावा वो मेरे हीरो हैं. मेरे आइडल हैं. अपने आइडल से तारीफ मिलने के बाद सुन्‍न महसूस होता है.

आगे उन्होंने कहा- लोग भूल जाते हैं कि नेशनल आइकन होने के साथ-साथ वो एक पिता भी हैं और उनका पिता की तरह व्यवहार करना लाजमी है. 

'मैं भी अपनी बेटी आराध्या के लिए कुछ भी करूंगा और इसके बीच में मैं किसी को आने नहीं दूंगा.'

'कोई भी पेरेंट अपने बच्चे के लिए यही करेगा, फिर सिर्फ मेरे पिता को जज क्यों किया जाता है.'

इस बात के साथ अभिषेक ने उन्हें और उनके पिता को ट्रोल करने वालों को जवाब दे दिया. 

एक्टर ने ये भी कहा कि रिलेशनशिप उनके लिए काफी महत्वपूर्ण है और वो अपने हर रिश्ते के प्रति काफी ईमानदार हैं.