सोशल मीडिया पर उड़ी ऐश्वर्या से तलाक की अफवाह, अभिषेक बोले- नहीं पड़ता फर्क

5 जुलाई 2025

फोटो सोर्स: अभिषेक बच्चन फैनपेज

बॉलीवुड एक्टर्स अभिषेक बच्चन अपनी नई फिल्म 'कालीधर लापता' को लेकर चर्चा में हैं. इस बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद को लेकर उड़ने वाली अफवाहों पर बात की है.

अभिषेक बच्चन ने कही बड़ी बात

बीते काफी वक्त से सोशल मीडिया पर तमाम पोस्ट वायरल हो रहे थे, जिनमें कहा जा रहा था कि पत्नी ऐश्वर्या संग अभिषेक का रिश्ता अच्छा नहीं चल रहा और उनका तलाक होने वाला है.

इस बारे में अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने बात की. इंस्टेंट बॉलीवुड संग बातचीत में एक्टर ने कहा कि उन्हें ऐसी अफवाहों से फर्क नहीं पड़ता.

अभिषेक ने कहा, 'बहुत बार हम काम के बारे में बात करते हैं. लेकिन डाइनिंग टेबल पर सिर्फ यही बातें नहीं होतीं. और भी बहुत सी बातें होती हैं.'

एक्टर ने आगे कहा, 'मैं इसी फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा हुआ हूं तो मैं भी जानता हूं कि क्या सीरियस लेना है और क्या नहीं लेना है. मुझे सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ता.'

'शायद अगस्त्य, जो मेरे भांजे हैं. वो नए-नए एक्टर बने हैं. शायद उन्हें फर्क पड़ता होगा, क्योंकि उनकी जनरेशन ऐसी है. वक्त के साथ आपकी चमड़ी मोटी हो जाती है. आप जानते हैं कि यही सब जिंदगी नहीं है.'

लंबे वक्त से अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के तलाक की अफवाहें उड़ रही हैं. माना जा रहा है कि पिछले साल जुलाई से दोनों के बीच टेंशन की शुरुआत हुई थी और उनका रिश्ता बिगड़ चुका है.

जुलाई 2024 में बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी हुई थी. इसमें बच्चन परिवार साथ आया, लेकिन ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या संग अलग से आती और जाती दिखी थीं. यहीं से अफवाहें शुरू हुई थीं.