29 April 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

अभिषेक ने PS 2 का किया रिव्यू, ऐश्वर्या को बताया 'बेस्ट', बोले- मेरे पास शब्द नहीं

अभिषेक का ट्वीट वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2' 28 अप्रैल को रिलीज हो चुकी है. 

और देखिए, इस फिल्म का रिव्यू किसने किया है? अभिषेक बच्चन ने. एक्टर ने पत्नी की भर- भरकर तारीफ की है. 

अभिषेक ने ट्वीट के जरिए सिर्फ ऐश्वर्या को ही बेस्ट नहीं बताया है, बल्कि पूरी टीम के लिए तारीफों के पूल बांधे हैं. 

अभिषेक ने लिखा- PS2 फेंटेस्टिक है. मेरे पास शब्द नहीं हैं. मैं इस फिल्म को देखकर बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं. 

"पूरी टीम को बधाई, मणिरत्नम सर, चियान, तृषा, जयम रवि, कार्ति और पूरी कास्ट और क्रू."

"और मुझे सबसे ज्यादा गर्व है पत्नी ऐश्वर्या पर, क्योंकि वो बेस्ट नजर आई. अब तक की बेस्ट परफॉर्मेंस थी ऐश्वर्या राय बच्चन."

अभिषेक बच्चन के इस ट्वीट पर फैन ने लिखा- सर, अब आप इन्हें और फिल्में साइन करने के लिए प्रेरित करिएगा.

इसपर अभिषेक ने लिखा- मैं उसे साइन के लिए कहूंगा? आपको बता दूं कि उन्हें मेरी इजाजत की जरूरत नहीं. वह स्वतंत्र हैं, वह कुछ भी कर सकती हैं. वो तो जरूर जो वह करना सबसे ज्यादा पसंद करती हैं.

बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन की इस फिल्म की हर ओर काफी तारीफ हो रही है.