एक्टिंग के बाद राजनीति भी करेंगे अभिषेक, मां की तरह बनेंगे नेता? एक्टर ने तोड़ी चुप्पी

17 जुलाई 2023

Photos: Instagram

एक्टर अभिषेक बच्चन को लेकर अफवाह है कि वो राजनीति में एंट्री करने वाले हैं. इसमें कितनी सच्चाई है, अब सामने आया है.

नेता बनेंगे अभिषेक बच्चन?

अभिषेक ने पॉलिटिक्स जॉइन करने की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए बताया कि इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है.

Koimoi की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर ने कहा- मुझे कोई आइडिया नहीं है ऐसी खबरें कहां से आ रही हैं.

उम्मीद है अब फैंस को क्लियर हो गया होगा कि एक्टर राजनीति में नहीं आ रहे हैं. मालूम हों, उनकी मां जया बच्चन नेता हैं.

जया बच्चन साल 2004 से सांसद हैं. वो समाजवादी पार्टी की नेता हैं. एक्टिंग के साथ जया बच्चन राजनीति में भी सक्रिय हैं.

एक वक्त अमिताभ बच्चन ने भी राजनीति में कदम रखा था. लेकिन फिर कुछ समय बाद उन्होंने इस फील्ड को अलविदा कह दिया था.

वैसे जूनियर बच्चन के राजनीति में आने की खबरें 2013 में भी उड़ी थीं. तब एक्टर ने बताया था कि उन्हें इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है.

वो पर्दे पर जरूर राजनेता का रोल कर सकते हैं. लेकिन रियल लाइफ में वो कभी नेता बनना पसंद नहीं करेंगे.

फिलहाल अभिषेक विदेश में हॉलिडे एंजॉय कर रहे हैं. उनके साथ ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या भी हैं.

वर्कफ्रंट पर अभिषेक की पिछली रिलीज दसवी थी. फिल्म भोला में उनका कैमियो रोल था. एक्टर का अगला प्रोजेक्ट घूमर है.