जया बच्चन के दिए संस्कारों पर बोले अभ‍िषेक, अमिताभ से सीखी ये खास बात

17 अगस्त 2023

Photos: Instagram

अभिषेक बच्चन बॉलीवुड के लेजेंडरी स्टार्स अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के बेटे हैं. अभिताभ और जया ने उन्हें काफी अच्छे संस्कार दिए हैं, जिनकी अभिषेक ने तारीफ की है. 

पैरेंट्स के बारे में क्या बोले अभिषेक?

अभिषेक ने Raj Shamani के पोडकास्ट में अपने पैरेंट्स के बारे में खास बातें साझा कीं.

जया को लेकर अभिषेक बोले- कुछ ऐसी खास वैल्यूज हैं, जिनके साथ मैं अपनी मां को जीते हुए देखता हूं, जैसे- ईमानदारी, सम्मान, प्रिंसिपल्स, सिद्धांत.

'लेकिन दुख की बात ये है कि इन्हें हम धीरे-धीरे खो रहे हैं. अब कोई भी ईमानदारी के बारे में नहीं सोचता है. लोग इस बात को लेकर ज्यादा चिंतित रहते हैं कि किसी रिश्ते से उन्हें क्या हासिल होगा.'

'अगर उन्हें कुछ हासिल नहीं होता है, तो वो रिश्ता छोड़ देते हैं. लेकिन मुझे ये पसंद नहीं है, क्योंकि मेरी मां भी ऐसी नहीं हैं. मेरे पिता से मैंने अनुशासन, कर्तव्य सीखा है. उनकी कर्तव्य की भावना शानदार है.'

अभिषेक ने बताया कि उन्होंने अपने पिता से दूसरे के समय की वैल्यू करना सीखा है. अभिषेक से पूछा गया कि क्या एक्टर्स हमेशा लेट आते हैं. इसपर उन्होंने कहा- नहीं मुझे ऐसा नहीं लगता. 

'शायद आप गलत लोगों से मिले हो, मेरी फैमिली हमेशा टाइम पर पहुंचती है. मैंने जिन लोगों के साथ काम किया है, वो भी टाइम पर रहते हैं. '

'जब मैं छोटा था, तब मेरे पिता ने मुझे सिखाया- अगर तुम टाइम की वैल्यू नहीं करोगे तो टाइम भी तुम्हारी वैल्यू नहीं करेगा. अभिषेक ने बताया कि उनके पिता ने उन्हें हमेशा समय पर हर जगह पहुंचना सिखाया है.' 

अभिषेक की बात करें तो वो इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म घूमर को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म 18 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है.