फोटोज- इंस्टाग्राम
ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन बॉलीवुड के मोस्ट एडोरेबल कपल हैं. दोनों एक दूसरे संग खुशहाल जिंदगी गुजार रहे हैं. लेकिन सास जया बच्चन संग ऐश्वर्या का रिश्ता कैसा है? इस बारे में जानने के लिए फैंस बेताब रहते हैं.
शादी के बाद जब ऐश्वर्या और अभिषेक करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में गेस्ट बनकर गए थे, तब करण ने अभिषेक से पूछा था कि वो अपनी जिंदगी में मां जया, बहन श्वेता और पत्नी ऐश्वर्या की इक्वेशन को कैसे हैंडल करते हैं?
इस दौरान करण जौहर ने ऐश्वर्या को अभिषेक की जिंदगी में 'दूसरी महिला' बता दिया था, जिसपर एक्ट्रेस ने ऐतराज जताया था.
करण ने अभिषेक से पूछा था-क्या आपको किसी पॉइंट पर लगता है कि आप 3 महिलाओं के बीच फंस गए हैं? क्योंकि जया आंटी और श्वेता आपकी आंखों का तारा हैं और अब आपकी जिंदगी में दूसरी महिला (ऐश्वर्या) हैं.
इस बात पर ऐश्वर्या ने करण को टोकते हुए कहा था कि वो एक पत्नी को दूसरी औरत का टैग दे रहे हैं.
हालांकि, अभिषेक ने करण की बात पर कहा था कि उनके परिवार में जितनी भी महिलाएं हैं, वो एक दूसरे संग खास बॉन्ड शेयर करती हैं. जया और ऐश्वर्या भी एक दूसरे के बेहद क्लोज हैं.
बता दें कि अभिषेक-ऐश्वर्या ने साल 2007 में ग्रैंड वेडिंग की थी. दोनों की शादी को 16 साल बीच चुके हैं.
अभिषेक-ऐश्वर्या की एक बेटी भी हैं आराध्या बच्चन, जो बच्चन परिवार में सबकी लाडली हैं. आराध्या के वीडियो-फोटोज इंटरनेट पर वायरल रहते हैं.
अभिषेक के वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार उन्हें दसवी फिल्म में देखा गया था. अब वो घूमर में दिखेंगे.