'आराध्या को दिए अच्छे संस्कार', अभिषेक ने की ऐश्वर्या की तारीफ, फैंस को दी गुडन्यूज

6 FEB 2024

Credit: Instagram

5 फरवरी को अभिषेक बच्चन 48 साल के हुए. फैमिली के साथ एक्टर ने इस खास दिन को सेलिब्रेट किया.

क्या बोले अभिषेक बच्चन

टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में अभिषेक ने बताया वो बर्थडे के दिन काम करना पसंद करते हैं. लेकिन बेटी के लिए उनका बर्थडे स्पेशल होता है.

एक्टर ने कहा- अगर संभव हो तो मैं जन्मदिन को परिवार के साथ सेलिब्रेट करना पसंद करता हूं. लेकिन मेरे लिए ये हैप्पी बर्थडे नहीं होगा अगर मैं काम नहीं करूंगा.

बेटी और पत्नी की तारीफ में अभिषेक ने कहा- आराध्या उनके यूनिवर्स का सेंटर है. उन्होंने बेटी आराध्या को शानदार बच्चा बताया.

इसका सारा क्रेडिट वो पत्नी ऐश्वर्या राय को देते हैं. उनके मुताबिक एक्ट्रेस शानदार मां हैं. फादरहुड ने लाइफ के प्रति उनका नजरिया पूरा बदल दिया है.

वो कहते हैं- एक बच्चे को दुनिया में लाने के बाद आपकी सारी प्राथमिकता बदल जाती है. मुझे यकीन है हर पेरेंट्स इससे सहमत होंगे.

अभिषेक ने इंटरव्यू के दौरान फैंस को एक गुडन्यूज भी दी. उन्होंने बताया वो कब पत्नी संग स्क्रीन शेयर करेंगे.

एक्टर ने बताया जल्द ही वो पत्नी संग काम करेंगे. ऐश्वर्या राय संग काम करना वो बेहद एंजॉय करते हैं.

अभिषेक ने कहा- हमें फैंस के बहुत से मेल्स आते हैं. वो पूछते हैं आप कब साथ में काम करोगे. हमें भी साथ आकर काफी खुशी होगी.