बच्चन परिवार को लेकर उड़ी अफवाहें, क्यों सफाई नहीं देते अभिषेक? बोले- फर्क नहीं पड़ता...

30 June 2025

Credit: @bachchan, @aishwaryaraibachchan_arb

अमिताभ बच्चन और उनके परिवार को फैंस का भरपूर प्यार मिलता है. वो उनके घर के हर सदस्य को बेहद पसंद भी करते हैं. अभिषेक-ऐश्वर्या की जोड़ी सभी को भाती है.

अभिषेक बच्चन ने दी सफाई

मगर कई बार उनके परिवार को लेकर अफवाहें भी उड़ी हैं. जब ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच दूरियों की खबर सामने आई थी, तब हर कोई सोच में पड़ गया था. कईं लोग कयास लगा रहे थे कि दोनों अलग होने का प्लान कर रहे हैं. 

हालांकि ये सभी खबरें झूठ साबित हुईं. दोनों कई मौकों पर साथ नजर आए जिसके बाद सभी कयास या अंदाजे बेकार हो गए. ये सभी खबरें झूठी साबित हों, इसके लिए बच्चन परिवार का कोई भी सदस्य सफाई नहीं देता है.

हाल ही में अभिषेक बच्चन ने अपने परिवार को लेकर उड़ती अफवाहों पर बात की है. उन्होंने इसे लेकर कोई सफाई नहीं देने का कारण भी बताया. एक्टर का कहना है कि उनके सफाई देने से कोई फर्क नहीं पड़ता है.

ईटाइम्स संग बातचीत में अभिषेक ने कहा, 'अगर मैं अफवाहों पर कोई सफाई दे भी दूंगा, तो भी लोग मेरी बात को घुमा देंगे. क्योंकि निगेटिव खबरें ज्यादा बिकती हैं. पहले मुझे इन सभी खबरों से उतना फर्क नहीं पड़ा करता था.'

'लेकिन आज मेरा एक परिवार है और ये मुझे बहुत दुख देता है.' अभिषेक ने आगे अफवाहें फैलाने वालों के लिए कहा, 'आप मैं नहीं हो. आप मेरी लाइफ नहीं जीते हैं. आपको उन्हें जवाब नहीं देना है जिन्हें मैं जवाब देता हूं.'

'जो लोग ऐसी निगेटिव खबरें फैलाते हैं, उन्हें अपनी अंतरात्मा से निपटना होगा और अपने मेकर को जवाब देना होगा.' बात करें अभिषेक के वर्क फ्रंट की, तो वो शाहरुख खान की फिल्म 'किंग' में नजर आएंगे.