21 Apr 2025
Credit: Instagram
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बॉलीवुड के मोस्ट लवेबल और फेवरेट कपल हैं. दोनों को हमेशा फैंस का बेशुमार प्यार मिलता है.
ऐश्वर्या और अभिषेक ने साल 2007 में शादी की थी. कपल की एक बेटी भी है आराध्या, जिसके दोनों काफी ज्यादा क्लोज हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक दफा अभिषेक से एक शो में सेकंड बेबी के बारे में सवाल किया गया था, जिसे सुनकर एक्टर ब्लश करने लगे थे.
दरअसल, एक दफा अभिषेक एक्टर रितेश देशमुख के शो 'केस तो बनता है' में गेस्ट के तौर पर शामिल हुए थे.
इसी दौरान रितेश ने मजाकिया अंदाज में अभिषेक से सवाल किया था- अमिताभ जी, ऐश्वर्या, आराध्या, और आप अभिषेक...ये सारे नाम 'A' से शुरू होते हैं, तो जया आंटी और श्वेता ने ऐसा क्या कर लिया?
इसपर अभिषेक ने भी मुस्कुराते हुए जवाब दिया था- ये उनको पूछना पड़ेगा. लेकिन एक प्रथा ही बन गई है हमारे परिवार में शायद...अभिषेक, आराध्या....
अभिषेक बोल ही रहे थे कि रितेश बीच में बोल पड़े- आराध्या के बाद...? इसपर अभिषेक अनजान बनते हुए बोले- नहीं, अभी जब अगली पीढ़ी जो आएगी तब देखेंगे ना...
अभिषेक की बात पर रितेश फिर उन्हें टीज करते हुए बोले- उतना कौन रुकता है? जैसे रितेश, रियान और राहिल...वैसे ही अभिषेक...आराध्या...और...
सेकंड बेबी के इस इशारे पर अभिषेक ब्लश करने लगे. फिर बोले- उम्र का लिहाज किया करो रितेश. मैं तुमसे बड़ा हूं.
सोशल मीडिया पर अभिषेक और रितेश का ये पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस को वीडियो काफी पसंद आ रहा है. वैसे आपकी क्या राय है?