फोटोज- इंस्टाग्राम
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की जोड़ी फैंस की फेवरेट है. वो एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं. अब अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में एक्टर ने बिजी लाइफ और पत्नी के बारे में बात की है.
अभिषेक ने इंटरव्यू में अपनी पत्नी ऐश्वर्या की तारीफ की. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या सेल्फलेस होकर घर की जिम्मेदारी उठाती हैं.
अभिषेक ने ये भी कहा कि फेमस होने के बावजूद वो काफी नॉर्मल जिंदगी जीती हैं. एक्टर ने कहा, 'कभी कभी ऐसा होता है कि आप काम में डूबे होते हो. तो घर पर ऐश्वर्या सारा भार उठाती हैं. मैं उनसे प्यार करता हूं और इसके लिए उनका शुक्रिया भी अदा करता हूं.'
उन्होंने आगे कहा, 'वो ये सब निस्वार्थ होकर करती हैं. कभी-कभी ऐसा भी होता है कि आप घर वापस जाते हो और थके होते हो. वो इन बातों को भी समझती हैं. हम काफी नॉर्मल परिवार हैं. मुझे साथ में समय बिताना बहुत पसंद है.'
अभिषेक ने बताया कि एक्टर होना काफी मुश्किल बात है. वो कहते हैं, 'जब मैं बड़ा हो रहा था, तब भी ऐसा समय आता था जब मैं अपने पिता को हफ्तों तक नहीं देख पाता था.'
उन्होंने आगे कहा, 'हम एक ही छत के नीचे रहते थे. लेकिन वो मेरे उठने से पहले सुबह चले जाते थे और मेरे सोने के बाद घर वापस आते थे. तब मुझे समझ आता था कि उन्हें कितनी मेहनत करनी पड़ती है.'
अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय से साल 2007 में शादी की थी. दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम आराध्या है. जल्द ही एक्टर फिल्म 'घूमर' में नजर आने वाले हैं. 18 अगस्त को ये रिलीज होगी.