2 JULY 2025
Credit: Social Media
अभिषेक बच्चन जल्द ही फिल्म 'कालीधर लापता' में नजर आने वाले हैं. फिल्म 4 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है.
फिल्म रिलीज से पहले अभिषेक बच्चन ने ZOOM संग बातचीत में परिवार को लेकर बड़ा खुलासा किया है. अभिषेक ने ये भी बताया कि वो इंटेंस रोल निभाते समय अपने इमोशन्स को कैसे कंट्रोल करते हैं?
वहीं, कई स्टार्स किरदार में ढलने के लिए खुद को अकेला कर लेते हैं. मगर अभिषेक खुद के लिए बोले- मैंने कभी भी खुद को खोया हुआ फील नहीं किया. मुझे कभी चीजों से दूर जाने की भी जरूरत महसूस नहीं हुई.
'जब मुझे एकांत में रहने की जरूरत महसूस होती है तो मैं रह लेता हूं. एक एक्टर के लिए ये बहुत जरूरी और अहम होता है. लेकिन ज्यादा वक्त के लिए नहीं. मुझे किसी से बात करने की जरूरत होती है.'
बता दें कि अभिषेक बच्चन परिवार संग एक स्टार स्टडेड जॉइंट फैमिली में रहते हैं. अभिषेक और उनकी पत्नी ऐश्वर्या के अलावा उनके घर में पेरेंट्स जया और अमिताभ बच्चन भी रहते हैं. बेटी आराध्या भी साथ में रहती हैं.
अभिषेक से जब उनके घर के माहौल के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- ये बहुत फनी है. मेरा घर का माहौल बहुत मजेदार है. हमारे घर में हम सभी एक्टर्स हैं.
'हम सभी को एक दूसरे संग हैंगआउट करना पसंद है और फिर कोई हम में से अचानक अपने पर्सनल स्पेस में वापल लौट जाता है.'
'ये नेचुरली होता है, क्योंकि एक एक्टर के तौर पर खुद के साथ टाइम स्पेंड करना और खुद को जानना बहुत ज्यादा जरूरी है. लेकिन मैं कभी भी अकेला महसूस नहीं करना चाहता.'