ट्विनिंग करते नजर आए अभिषेक बच्चन, निम्रत कौर, पार्टी में लूटी लाइमलाइट, कभी रिश्ते की थी चर्चा

8 Apr 2025

Credit: Instagram

प्रोडक्शन कंपनी Maddock Films ने बीती रात मुंबई में अपनी फिल्मों जैसे 'स्त्री', 'स्त्री 2',  'बाला', 'मुंज्या', 'छावा' समेत कई दूसरी मूवीज के हिट होने पर एक शानदार पार्टी होस्ट की. 

अभिषेक, निम्रत ने लूटी महफिल

इस पार्टी में बॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियां पहुंचीं. रेड कारपेट पर बच्चन परिवार के लाडले अभिषेक बच्चन का स्वैग भी देखने को मिला. 

अभिषेक बच्चन ऑल ब्लैक आउटफिट में नजर आए. उन्होंने इवेंट में कई अलग पोज में तस्वीरें भी क्लिक कराईं. 

इसी इवेंट में एक्ट्रेस निम्रत कौर भी पहुंचीं. इवेंट में निम्रत ब्लैक ऑफ शोल्डर ड्रेस में जलवे बिखेरती नजर आईं, जिसकी नेक पर व्हाइट कलर की डिटेलिंग उनके लुक में चार चांद लगा रही है. 

अभिषेक बच्चन और निम्रत कौर को एक ही इवेंट में देखकर फैंस सुपर एक्साइटेड नजर आए, क्योंकि कुछ समय पहले अभिषेक का नाम निम्रत संग जुड़ चुका है. 

जब ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच दरार की खबरें सामने आई थीं, तब ऐसी रिपोर्ट्स थीं कि निम्रत और अभिषेक के बीच नजदीकियां बढ़ गई हैं. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी कभी इन रूमर्स पर रिएक्ट नहीं किया. 

बता दें कि अभिषेक और निम्रत ने 'दसवीं' में साथ काम किया था. दोनों की जोड़ी को पसंद भी किया गया था. मगर फिर दोनों के रिलेशनशिप की खबरों के बाद निम्रत को ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ी थी.