Video: गिरने वाली थी छत, बाल-बाल बचे अभिषेक बच्चन, हैरान रह गई 'हाउसफुल 5' कास्ट

27 May 2025

Credit: Yogen Shah  

मुंबई में 'हाउसफुल 5' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इवेंट के दौरान फिल्म की स्टारकास्ट मस्ती मजाक करती नजर आई.

बाल-बाल बचे अभिषेक

ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अभिषेक बच्चन एक हादसे का शिकार होते हुए बचे.

एक्टर का वीडियो सामने आया, जिसमें उनका शॉकिंग रिएक्शन देखा जा सकता है.

इधर अभिषेक फिल्म के प्रमोशन में बिजी थे. उधर थिएटर की छत का एक टुकड़ा नीचे आ गिरता है.

शुक्र ये है कि एक्टर को किसी तरह की चोट नहीं आई. वो बाल-बाल बच गए.

पर हां अभिषेक के चेहरे की उड़ी रंगत बता रही है कि वो इस हादसे से थोड़ा सा डर जरूर गए.

वीडियो सामने आने के बाद अभिषेक बच्चन के फैन्स भी उनके लिए परेशान दिखे. 'हाउसफुल 5' की बात करें, तो वो 5 जून को रिलीज हो रही है.