रेखा को देख खुश हुए अभिषेक, स्टेज पर जाकर लगाया गले, वीडियो हुआ वायरल

4 Mar 2025

Credit: Instagram

अम‍िताभ के ल‍िए रेखा का प्यार और उसका दबे शब्दों में इजहार अक्सर सुनने को म‍िलता है. लेकिन ब‍िग बी से वो कभी सार्वजन‍िक मंच पर नहीं म‍िलती. लेकिन जब रेखा के सामने अभ‍िषेक आए तो...

अभिषेक बच्चन की सादगी 

जी हां, हाल ही में एक इवेंट में अभ‍िषेक ने रेखा को देखा. वो फौरन उनसे म‍िलने के ल‍िए मंच की तरफ गए और गले लगाया.

एक वीडियो सामने आया जहां अभिषेक स्टेज पर जाकर रेखा को गले लगाते दिखें. यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

एक्टर अभिषेक बच्चन और एक्ट्रेस रेखा एक अवॉर्ड शो में शामिल हुए थे. जहां एक्टर की सादगी ने हर किसी का दिल जीत लिया.

क्लिप में दोनों स्टार को एक साथ देख फैंस काफी खुश हैं. बहुत कम ही मौके होते हैं, जब बच्चन परिवार और रेखा को एक साथ देखा जाता है.

बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन का भी रेखा से खास नाता है. वो रेखा को मां कहकर बुलाती हैं. ऐसे में रेखा भी ऐश्वर्या को अपनी बेटी मानती हैं.

अभिषेक बच्चन जल्द ही फिल्म 'बी हैप्पी' में दिखेंगे. इस फिल्म में उनके साथ नोरा फतेही और इनायत वर्मा लीड रोल में हैं.