ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 रिलीज हो चुकी है. फिल्म को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है.
ऐसे में भला अभिषेक बच्चन कैसे पीछे रहते? अभिषेक ने अपनी लेडी लव ऐश्वर्या की फिल्म का शानदार रिव्यू कर डाला.
अभिषेक ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा- पोन्नियिन सेल्वन 2 एक शानदार फिल्म है. मेरे पास शब्द नहीं है. पूरी टीम को बधाई.
अभिषेक ने आगे लिखा- ऐश्वराय राय पर गर्व है, उन्होंने अब तक का बेहतरीन काम किया है.
लेकिन अभिषेक बच्चन के ट्वीट पर एक यूजर ने रिप्लाई करते हुए लिखा कि उन्हें ऐश्वर्या राय को और फिल्में साइन करने देना चाहिए और उन्हें आराध्या को संभालना चाहिए.
यूजर के इस कमेंट का अभिषेक ने करारा जवाब देकर उसकी बोलती बंद कर दी है.
अभिषेक ने लिखा- उन्हें फिल्में साइन करने दूं? सर ऐश्वर्या को कुछ भी करने के लिए मेरी परमिशन की जरूरत नहीं है. खासकर जिन चीजों से उन्हें प्यार है.
अभिषेक बच्चन के इस जवाब की फैंस काफी तारीफ कर रहे हैं.
ऐश्वर्या राय की बात करें तो फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म अच्छा बिजनेस कर रही है.
आपने ऐश्वर्या की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 अब तक देखी या नहीं?