aaradhya bachchan abhishek bachchan aishwarya rai bachchan 2

ऐश्वर्या संग तलाक की अफवाहें, निगेटिविटी झेल रहे अभिषेक, बोले- मुश्किल हो रहा...

AT SVG latest 1

23 Nov 2024

Credit: Abhishek Bachchan

aaradhya bachchan abhishek bachchan aishwarya rai bachchan 18

पिछले कुछ दिनों से अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की तलाक की खबरें तेज हो रही हैं. एक्टर का नाम निमृत कौर के साथ जुड़ रहा है. 

अभइषेक ने कही ये बात

abhishek bachchan aishwarya rai aaradhya bachchan 2

हालांकि, अभिषेक या निमृत की ओर से अबतक इसपर कोई रिएक्शन नहीं आया है. इतना जरूर है कि अभिषेक काफी निगेटिविटी झेल रहे हैं. 

aaradhya bachchan abhishek bachchan aishwarya rai bachchan 10

ई-टाइम्स संग बातचीत में अभिषेक ने बताया कि तलाक की खबरों के बीच आखिर वो इस तरह की निगेटिविटी को कैसे हैंडल कर रहे हैं. 

aaradhya bachchan abhishek bachchan aishwarya rai bachchan 7

अभिषेक ने कहा- आप जो इंसान होते हैं वो रहते हैं. बदलते नहीं हैं. आपके फंडामेंटल्स नहीं बदलते. आपको बदलाव अपनाने पड़ते हैं. उससे इवॉल्व होना पड़ता है. 

abhishek bachchan and aishwarya rai 1

"मैं आज भी इस बात में यकीन करता हूं कि जब बुरा अपनी बुराई न छोड़े तो अच्छा अपनी अच्छाई क्यों छोड़े? मैं जो इंसान हूं वो नहीं बदल सकता हूं."

abhishek amitabh shweta

"मैं एक बहुत हू पॉजिटिव इंसान हूं और मैं निगेटिविटी पर ध्यान नहीं देता हूं. अगर निगेटिविटी पर ध्यान देने लगा तो सही नहीं. मुझे लगता है कि आपकी वैल्यूज बदलनी नहीं चाहिए."

Abhishek Bachchan Amitabh Bachchan Aishwarya Rai Bachchan Covid 19 positive 1

"जिंदगी में जब भी डार्क फेज आता है तो मैं उसमें एक लाइट को देखता हूं जो मुझे आगे बढ़ने में इंस्पायर करती है. फिर चाहे कोई भी परेशानी क्यों न जिंदगी में आ जाए."