शादी के सालों बाद भी पेरेंट्स संग रहते हैं अभिषेक, बोले- उनके बिना रहना...

17 अगस्त 2023

Photos: Instagram

अभिषेक बच्चन फिल्म घूमर के प्रमोशन में बिजी हैं. एक इंटरव्यू में अभिषेक ने बताया कि उन्हें पेरेंट्स जया-अमिताभ संग रहने में कोई झिझक नहीं है. 

पेरेंट्स संग रहने पर क्या बोले?

एक्टर ने खुशी जताई कि वो अपने पेरेंट्स के साथ रह पाते हैं. खासतौर पर उम्र में उस पड़ाव पर, जब वो बूढ़े हो रहे हैं. 

राज शमानी के पोडकास्ट में जूनियर बच्चन से इंडियंस के पेरेंट्स संग रहने पर राय पूछी गई. जवाब में एक्टर ने कहा- सोसायटी, कल्चर, वैल्यू, सब कुछ बदलता है और एडैप्ट होता है.

आज की दौड़ भाग भरी जिंदगी में, अगर आप मुंबई जैसे शहर में रह रहे हो, आपके पास परिवार के लिए कम समय होता है. मैं पेरेंट्स के बिना रहने के बारे में सोच नहीं सकता.

खासतौर पर इस उम्र में. मेरे पिता 81 साल के हैं और मां 75 साल की हैं. ऐसे वक्त में आप पेरेंट्स के आसपास रहना चाहते हो. उनकी देखभाल करना चाहते हो, अगर कर सकते हो तो.

शुक्र है मेरे पेरेंट्स काफी एक्टिव हैं और इंडिपेंडेंट भी. लेकिन फिर भी, जब आपको देखभाल की जरूरत थी, उन्होंने आपका ख्याल रखा. इसलिए अब आपको भी उनके आसपास रहना चाहिए.

एक्टर ने पेरेंट्स के चुपचाप किए गए बलिदानों का जिक्र किया, जो वो अपने बच्चों के लिए करते हैं. अभिषेक के मुताबिक, जॉइंट फैमिली सिस्टम इंडियन कल्चर का हिस्सा है.

वो कहते हैं- ऐसा संभव है कि आपकी अपने माता-पिता से रोजाना मुलाकात ना हो, क्योंकि हर कोई बिजी है. लेकिन कभी-कभी पेरेंट्स को जानने की जरूरत होती है कि उनके बच्चे एक छत के नीचे रह रहे हैं.

मुझे अच्छा लगता है अगर आप एक बार का खाना सब साथ में बैठकर खाते हो और बात करते हो. मैं लकी हूं 47 की उम्र में भी मैं अपने पेरेंट्स के साथ रहना एंजॉय कर रहा हूं.

अभिषेक फैमिलीमैन हैं. वो बेटी और पत्नी ऐश्वर्या राय संग हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं. पेरेंट्स को भी वक्त देते हैं.