29 NOV 2024
Credit: Instagram
अभिषेक बच्चन की हाल ही में बाप-बेटी की कहानी दिखाती 'आई वॉन्ट टू टॉक' फिल्म रिलीज हुई है. इसे शूजित सरकार ने डायरेक्ट किया है.
डायरेक्टर ने हाल ही में सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में बताया कि अभिषेक बच्चन कई बार फिल्म की शूटिंग के दौरान आराध्या को याद कर इमोशनल हो जाते थे.
शूजित ने फिल्म के एक सीन के बारे में बताया जिसमें अभिषेक ने खुद से एक खास हाव-भाव दिखाया, जिससे सब इम्प्रेस हुए.
शूजित ने कहा, "जिस पल उन्होंने ऐसा किया, मैंने जाकर उन्हें गले लगा लिया. मैंने कहा कि आपने जो किया, वो महिलाओं के प्रति आपके सम्मान को दर्शाता है.
दिखाता है कि आप उन बेटियों का सम्मान करते हैं. ये एक अमेजिंग हाव-भाव था. और मैंने उनसे ऐसा करने के लिए नहीं कहा. उन्होंने इसे खुद ही किया.
शूजित ने ये भी कहा कि अभिषेक दिखाते नहीं लेकिन कई बार वो सेट इमोशनल हो जाया करते थे, या किसी सीन को देख आराध्या को याद करते थे.
शूजित बोले- बहुत बार. क्योंकि वो एक पिता भी हैं. ऐसे कई सीन हैं जहां वो बहुत भावुक हुए. मेरी बेटियां हैं और उनकी भी एक बेटी है. ये उनके काम में झलकता है.
जब वो देखते हैं कि वो एक पिता की भूमिका निभा रहे हैं, और वो असल जिंदगी में भी एक पिता हैं, उनके घर पर एक बेटी है, तो कुछ को-एग्जिस्ट करेगा ही.
अभिषेक खुद को इससे जोड़ते हैं. मुझे पता है, कभी-कभी, वो मुझे नहीं बताते थे, लेकिन मुझे पता है कि वो इससे इफेक्ट हो जाते थे.